
नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी |
संभल हिंसा की न्यायिक जांच रिपोर्ट के प्रकाशन के पश्चात विश्व हिंदू परिषद ने तत्काल सक्रिय रुख अपनाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समान ही, विहिप ने मुस्लिम समुदाय पर अप्रत्यक्ष आक्रमण करते हुए हिंदू समाज को स्पष्ट संदेश देने का प्रयास किया है।
विहिप की केंद्रीय चिंता और दावे
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने रविवार को यूनिवार्ता से वार्तालाप के दौरान कहा कि संभल को जिहादी केंद्र के रूप में स्थापित करने का प्रयास स्वीकार्य नहीं है. विहिप का स्पष्ट मत है कि कल्कि की पवित्र भूमि को जिहादियों का गढ़ बनने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
न्यायिक रिपोर्ट से उत्पन्न चिंताएं
बंसल के अनुसार, संभल की न्यायिक रिपोर्ट राष्ट्र की आंखें खोलने वाली है। उन्होंने कहा कि सत्यव्रत नगर से संभल में रूपांतरण की प्रक्रिया और इसे जिहादी अड्डे के रूप में विकसित करने के प्रयास अत्यंत चिंताजनक हैं। स्वतंत्रता के बाद जिहादी तुष्टीकरण नीति के प्रभाव में स्थानीय निवासियों को अपनी संपत्ति त्यागकर पलायन करने के लिए विवश होना पड़ा।
आतंकवादी गतिविधियों के आरोप
विहिप प्रवक्ता का आरोप है कि संभल में निरंतर आतंकवादियों का संरक्षण हुआ है। उन्होंने दावा किया कि यहां अवैध देशद्रोही गतिविधियों का संचालन और हिंदू विरोधी कार्यकलापों का केंद्र स्थापित किया गया है. कल्कि धाम की पावन भूमि को कलंकित करके एक नया जिहादिस्तान निर्मित करने का प्रयास किया गया। पिछले 70 वर्षों में 15 से अधिक बार सुनियोजित साजिश के अंतर्गत जानलेवा सामूहिक हमले हुए हैं।
मुख्यमंत्री योगी की सराहना
बंसल ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि योगी आदित्यनाथ की सरकार उपस्थित नहीं होती, तो स्थानीय हिंदुओं की स्थिति की कल्पना करना असंभव है। 2019 की घटनाओं का उल्लेख करते हुए, जिसमें हिंदुओं पर आक्रमण हुए थे, उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस की सक्रियता और क्षमता के कारण ही धर्मस्थल और उसके अनुयायी सुरक्षित रह सके.
राष्ट्रव्यापी चिंता का विषय; विहिप का मानना है कि संपूर्ण भारत में इसी प्रकार की गतिविधियां धर्मनिरपेक्ष गिरोह के नेताओं के संरक्षण में जिहादियों द्वारा हिंदुओं के विरुद्ध संचालित की जा रही हैं। इसके प्रतिकार हेतु समाज भी सक्रिय हुआ है।
हिंदू समाज के लिए मार्गदर्शन
बंसल ने कहा कि अब आवश्यकता है कि संपूर्ण मामले में जिहादियों के समर्थकों और उनके नेटवर्क को नष्ट किया जाए। संभल के अतिरिक्त देश भर में निर्मित हो रहे मिनी पाकिस्तान से स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ समाज को भी सचेत रहना होगा. हिंदू समाज की संगठित और संस्कारित शक्ति ही देश और धर्म के विरुद्ध रची जा रही साजिशों पर नियंत्रण पा सकती है।
पलायन नहीं, पराक्रम का आह्वान
विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि संगठन का मत है कि हिंदू समाज को पलायन नहीं बल्कि पराक्रम की आवश्यकता है। विश्वभर में निवासरत हिंदुओं को स्वयं को एकाकी और असुरक्षित अनुभव नहीं करना चाहिए। विहिप और संपूर्ण हिंदू समाज उनके साथ खड़ा है.
उन्होंने आग्रह किया कि इस प्रकार की गतिविधियों की सूचना स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ विहिप को भी दी जाए, जिससे समयबद्ध तरीके से प्रभावी प्रतिकार किया जा सके।
जनसांख्यिकीय परिवर्तन की चिंता
उल्लेखनीय है कि संभल हिंसा की न्यायिक जांच रिपोर्ट में 2024 की संभल हिंसा के संदर्भ में संभल में स्वतंत्रता के समय 45% से वर्तमान में 15% तक हिंदू जनसंख्या में तीव्र गिरावट का खुलासा किया गया है. इस खुलासे के पश्चात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कठोर शब्दों में कहा है कि अब देश में ऐसी डबल इंजन सरकार है जो जनसांख्यिकी को परिवर्तित नहीं होने देगी और यदि इस प्रकार का कुत्सित प्रयास कोई करेगा तो उसे वहां से पलायन के लिए विवश होना पड़ेगा.