Ad Image
Ad Image

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

सट्टेबाजी ऐप केस: सोनू सूद-युवराज सिंह को ED का समन, उर्वशी रौतेला फिर नहीं हुईं पेश

राष्ट्रीय डेस्क, आर्या कुमारी |

सोनू सूद को ईडी का नोटिस, मनी लॉन्ड्रिंग केस में उर्वशी रौतेला नहीं हुईं पेश, दो बार भेजा गया समन

सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेता सोनू सूद को नोटिस भेजा है। क्रिकेटर युवराज सिंह को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वहीं, दो बार समन जारी होने के बावजूद उर्वशी रौतेला ईडी के सामने पेश नहीं हुईं।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को समन किया है। यह केस ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा है। दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मामला 1xBet नामक प्लेटफॉर्म से जुड़ा है और धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज है। इससे पहले ईडी ने एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को भी समन किया था, लेकिन वह पूछताछ में शामिल नहीं हुईं।

ईडी ने उर्वशी रौतेला, बंगाली एक्टर अंकुश हाजरा और कई अन्य सेलिब्रिटीज को नोटिस भेजा है। ‘पीटीआई’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अंकुश हाजरा मंगलवार को निर्धारित तारीख पर एजेंसी के सामने पहुंचे, जबकि 1xBet की भारतीय ब्रांड एंबेसडर उर्वशी रौतेला नहीं आईं। ईडी ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती का भी बयान दर्ज किया।

युवराज सिंह से 23 सितंबर और सोनू सूद से 24 सितंबर को पूछताछ होगी। इसी मामले में पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को भी 22 सितंबर को बुलाया गया है। युवराज सिंह इस केस में दिल्ली में बुलाए जाने वाले चौथे क्रिकेटर हैं। पिछले हफ्तों में ईडी पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से भी पूछताछ कर चुकी है।

लगातार दूसरी बार समन भेजे जाने के बाद भी उर्वशी रौतेला ईडी के सामने पेश नहीं हुईं। उन्हें 16 सितंबर को बुलाया गया था, लेकिन वह उस समय भी नहीं आईं। यह दूसरी बार है जब उन्होंने एजेंसी की जांच में हिस्सा नहीं लिया। इसी साल मार्च में भी उन्हें तलब किया गया था, तब भी वह शामिल नहीं हुई थीं।

मार्च में ईडी ने हैदराबाद में एक्टर विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी, प्रणीता और निधि अग्रवाल समेत 25 कलाकारों को समन किया था। आरोप था कि इन हस्तियों ने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार किया। शिकायत में कहा गया था कि इन प्लेटफॉर्म्स में भारी रकम लगाई गई, जिससे कई परिवार, खासकर मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग प्रभावित हुए।

अब तक ईडी की जांच में 29 नामचीन लोग शामिल हो चुके हैं, जिनमें फिल्मी सितारे, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बड़े क्रिकेटर हैं। इन सभी पर संदिग्ध ऐप्स को प्रमोट करने का आरोप है। एजेंसी विज्ञापनों से जुड़े पैसों और ऑनलाइन लेन-देन की जांच कर रही है ताकि इस नेटवर्क की गहराई का पता लगाया जा सके।

हाल ही में प्रकाश राज ने माना कि 2015 में उन्होंने ऐसे ही एक विज्ञापन में काम किया था, लेकिन एक साल के भीतर ही उससे दूरी बना ली। वहीं, राणा दग्गुबाती की टीम ने बयान दिया कि उनका कॉन्ट्रैक्ट पूरी तरह कानून के तहत था।