
नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार |
सना मीर की कमेंट्री में "आज़ाद कश्मीर" शब्द से विवाद खड़ा
आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सना मीर ने कमेंट्री के दौरान "आज़ाद कश्मीर" शब्द का प्रयोग किया, जिसके चलते विवाद खड़ा हो गया। यह टिप्पणी पाकिस्तानी खिलाड़ी नतालिया परवेज के संदर्भ में की गई थी, जिन्हें मीर ने "आज़ाद कश्मीर" से आने वाली बताया। यह वही क्षेत्र है जिसे भारत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) कहता है।
लाइव प्रसारण पर यह बयान आने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। नतालिया परवेज के बल्लेबाजी के लिए आने पर सना मीर ने कहा था कि नतालिया "कश्मीर, आज़ाद कश्मीर से आती हैं" और सुविधाओं की कमी के कारण उन्हें ज़्यादातर क्रिकेट खेलने के लिए लाहौर आना पड़ता है।
विवाद बढ़ने पर सना मीर ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि यह "दुर्भाग्यपूर्ण" है कि इस मामले को "बेवजह तूल" दिया जा रहा है और उन्हें सार्वजनिक तौर पर सफाई देनी पड़ रही है। उन्होंने अपील की कि उनकी टिप्पणी को "राजनीतिक रंग" न दिया जाए।
मीर ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य केवल खिलाड़ी की "चुनौतियों" और "कठिन यात्रा" को सामने लाना था, जो बतौर कमेंटेटर उनकी कहानी का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि उनका ध्यान सिर्फ "खेल, टीमों और खिलाड़ियों" पर था और उनका इरादा किसी की "भावनाओं को ठेस पहुँचाना" नहीं था।
अपनी बात के समर्थन में सना मीर ने एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया। उन्होंने बताया कि वह खिलाड़ियों पर शोध के लिए इसी स्रोत का इस्तेमाल करती हैं और उन्होंने उसी जानकारी का उल्लेख किया था, भले ही वह स्रोत अब बदल चुका हो।