Ad Image
Ad Image

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया नमन

नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुजरात के नर्मदा जिले स्थित एकता नगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की।

श्री मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं और उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी, एकता दिवस की शपथ दिलाई, परेड का निरीक्षण किया और भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण टीम द्वारा आयोजित भव्य एयरशो का अवलोकन किया।

एकता दिवस परेड में बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी सहित विभिन्न राज्यों की पुलिस टुकड़ियों ने हिस्सा लिया। इस बार परेड के प्रमुख आकर्षणों में भारतीय नस्ल के स्वानों  रामपुर हाउंड और मुधोल हाउंड से सुसज्जित बीएसएफ का मार्चिंग दस्ता, गुजरात पुलिस का घुड़सवार दस्ता, असम पुलिस का मोटरसाइकिल डेयरडेविल शो, और ऊंटों पर सवार बीएसएफ बैंड शामिल रहे।

समारोह में सीआरपीएफ के पांच शौर्य चक्र विजेताओं और बीएसएफ के सोलह वीरता पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने झारखंड में नक्सल-विरोधी और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद-रोधी अभियानों में अदम्य साहस दिखाया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में वीरता प्रदर्शित करने वाले बीएसएफ कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में एनएसजी, एनडीआरएफ, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, अंडमान-निकोबार, मणिपुर, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और पुडुचेरी की झांकियां शामिल थीं, जो ‘अनेकता में एकता’ थीम पर आधारित थीं। इसके अलावा, 900 कलाकारों ने भारतीय संस्कृति की विविधता और समृद्ध परंपराओं को दर्शाते हुए शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुति दी। इस वर्ष का समारोह विशेष महत्व रखता है क्योंकि राष्ट्र सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहा है।