
एंटरटेनमेंट डेस्क, नीतीश कुमार |
नई दिल्ली: साउथ एक्टर सिवकार्तिकेयन और मशहूर फिल्ममेकर ए.आर. मुरुगादॉस पहली बार साथ मिलकर एक्शन थ्रिलर दिल मद्रासी में काम कर रहे हैं। फिल्म के ऐलान के बाद से ही फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है क्योंकि यह प्रोजेक्ट अमरन के पावरहाउस एक्टर और कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर को साथ ला रहा है। श्री लक्ष्मी मूवीज के बैनर तले बन रही यह फिल्म दर्शकों को रोमांचक अनुभव देने का वादा करती है और बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने की उम्मीद है। दिलचस्प बात यह है कि शुरुआती दौर में इसका हिंदी वर्जन शाहरुख खान के साथ बनाने का विचार था।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ए.आर. मुरुगादॉस ने बताया, "मैंने यह फिल्म (मद्रासी) शाहरुख खान के साथ पूरी तरह प्लान नहीं की थी, लेकिन यह किरदार उन्हें सालों पहले सुनाया था। करीब 7-8 साल पहले मैंने आइडिया साझा किया था और उन्हें यह पसंद भी आया था। उस समय बस किरदार था, स्क्रिप्ट नहीं। बाद में सिनेमैटोग्राफर रवि के चंद्रन ने मुलाकात करवाई थी और शाहरुख खान ने भी हामी भरी थी, लेकिन लंबा डिले होने की वजह से बात आगे नहीं बढ़ पाई।"
अब दिल मद्रासी को लेकर दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। पहली झलक से ही साफ है कि इसमें शानदार सिनेमाई अनुभव मिलेगा। सिवकार्तिकेयन इस बार इंटेंस एक्शन अवतार में दिखेंगे। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सुदीप एलामोन ने की है और संगीत अनिरुद्ध रविचंदर का है, जिन्होंने वाय दिस कोलावेरी दी से पहचान बनाई और बीस्ट, विक्रम, जेलर, जवान, लियो और इंडियन 2 जैसी फिल्मों को म्यूजिक दिया है।
ए.आर. मुरुगादॉस अपनी सामाजिक मुद्दों पर आधारित एक्शन फिल्मों जैसे गजनी, हॉलिडे और कत्थी के लिए जाने जाते हैं। वहीं अनिरुद्ध रविचंदर तमिल के साथ-साथ तेलुगु और हिंदी सिनेमा में भी सक्रिय हैं।
दिल मद्रासी को श्री लक्ष्मी मूवीज ने प्रोड्यूस किया है। इसमें सिवकार्तिकेयन के साथ रुक्मिणी वासंथ, विद्युत जम्वाल, बिजू मेनन, शबीर और विक्रांत जैसे कलाकार नजर आएंगे। एडिटिंग श्रीकर प्रसाद ने की है और एक्शन कोरियोग्राफी केविन और धिलिप मास्टर्स ने संभाली है। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।