
एंटरटेनमेंट डेस्क, वेरोनिका राय |
टाइगर श्रॉफ संग फिल्म ‘बागी 4’ से धमाकेदार डेब्यू, 5 सितंबर को होगी रिलीज़
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ संधू की जमकर तारीफ की है। हरनाज़ संधू जल्द ही टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के साथ अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘बागी 4’ में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है, और रिलीज़ से पहले ही हरनाज़ को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
हाल ही में ‘बिग बॉस 16’ के सेट पर ‘बागी 4’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची। हरनाज़ संधू के साथ टाइगर श्रॉफ और सोनम बाजवा भी मौजूद थीं। शो के दौरान सलमान खान ने खुलासा किया कि वे पहले ही फिल्म के कुछ रशेज देख चुके हैं। सलमान ने हरनाज़ के काम की सराहना करते हुए कहा, “बहुत अच्छी लग रही है, बहुत ही अच्छी!” सलमान के इस बयान के बाद फिल्म और हरनाज़ दोनों को लेकर फैंस का उत्साह और बढ़ गया है।
‘बागी 4’ में जबरदस्त एक्शन और नई जोड़ी का धमाल
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ अपने ट्रेडमार्क हाई-ऑक्टेन एक्शन के साथ एक बार फिर दर्शकों को रोमांचित करेंगे। वहीं, हरनाज़ संधू पहली बार बड़े पर्दे पर दमदार अवतार में दिखाई देंगी। संजय दत्त फिल्म में एक अहम किरदार निभा रहे हैं, जिससे कहानी और भी रोचक होने की उम्मीद है।
हरनाज़ के डेब्यू पर फैंस में उत्साह
मिस यूनिवर्स का ताज जीतने के बाद हरनाज़ संधू के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं। कई बड़ी फिल्मों में नाम जुड़ने के बाद आखिरकार उन्होंने ‘बागी 4’ से एंट्री करने का फैसला किया। उनके एक्शन अवतार और ग्लैमरस लुक की झलक पहले ही ट्रेलर और पोस्टर्स में देखी जा चुकी है। सोशल मीडिया पर हरनाज़ के लुक्स और स्टाइल को लेकर जबरदस्त चर्चा है।
सलमान की तारीफ ने बढ़ाया फिल्म का क्रेज़
सलमान खान का कहना है कि हरनाज़ ने अपनी पहली फिल्म में ही बेहतरीन काम किया है। शो के दौरान सलमान की यह टिप्पणी न केवल हरनाज़ के लिए बड़ी उपलब्धि है, बल्कि फिल्म की टीम के लिए भी प्रोत्साहन का काम कर रही है। सलमान की गिनती उन सितारों में होती है जिनकी राय को इंडस्ट्री में काफी महत्व दिया जाता है।
5 सितंबर को होगी रिलीज़
‘बागी’ फ्रेंचाइज़ी हमेशा से ही अपने शानदार स्टंट्स, बेहतरीन लोकेशंस और रोमांचक कहानी के लिए मशहूर रही है। टाइगर श्रॉफ की यह हिट सीरीज़ अब चौथे पार्ट के साथ लौट रही है। दर्शकों को इस बार न सिर्फ और भी बड़े पैमाने का एक्शन देखने को मिलेगा, बल्कि मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू के साथ उनकी केमिस्ट्री भी देखने लायक होगी।
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि सलमान खान की यह सराहना ‘बागी 4’ के बॉक्स ऑफिस रिस्पॉन्स पर भी सकारात्मक असर डाल सकती है। अब सभी की निगाहें 5 सितंबर पर टिकी हैं, जब दर्शक सिनेमाघरों में हरनाज़ संधू का एक्शन अवतार और टाइगर श्रॉफ की एनर्जी का धमाका देख पाएंगे।