Ad Image
Ad Image

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

साड़ी पर विवादित बयान: तान्या मित्तल को मीडिया ने घेरा!

एंटरटेनमेंट डेस्क, मुस्कान कुमारी ।

बिग बॉस 19 में पत्रकारों ने पूछा – साड़ी पहनने वाली लड़कियां कमजोर कैसे हुईं?

मुंबई: बिग बॉस 19 के मीडिया राउंड में प्रतियोगी तान्या मित्तल अपने पुराने बयान की वजह से पत्रकारों के तीखे सवालों की बौछार झेलती दिखीं। तान्या ने शो के अंदर यह कहकर विवाद खड़ा किया था कि साड़ी पहनने वाली लड़कियां ग्लैमर की दुनिया में आगे नहीं बढ़ पातीं और सफलता पाने में मुश्किल होती है।

“आप कौन होती हैं साड़ी को कमजोरी बताने वाली?”

पत्रकारों ने तान्या से सीधा सवाल किया, “आप शो में आते ही साड़ी में बहुत शालीन लगती थीं, गांव की महिलाओं की मदद की बात करती थीं कि वो साड़ी से ही आपको पहचानती हैं, फिर उसी साड़ी को आप कमजोरी और असफलता का प्रतीक क्यों बता रही हैं?”   एक पत्रकार ने तंज कसते हुए कहा, “आज साड़ी नहीं पहनी ना? लहंगा पहना है, अच्छा किया, वरना ग्लैमर में कहां आ पातीं।” दूसरे ने चुटकी ली, “रेडीमेड साड़ी में तो ठीक लगती हैं, असली 9 गज वाली पहनतीं तो और खूबसूरत लगतीं।”

तान्या ने मांगी माफी, कहा – गलत समझा गया

सवालों के घेरे में तान्या ने सफाई दी, “मैंने साड़ी को कभी कमजोर नहीं कहा। मैंने तो शक्तिशाली महिला के तौर पर ही पेश किया है। टास्क भी साड़ी में किए, सोने भी साड़ी में गई। अगर मेरे कुछ शब्दों से किसी को ठेस पहुंची हो तो उसके लिए मैं दिल से माफी मांगती हूं।” उन्होंने आगे कहा, “हम चीजों को उसी नजर से देखते हैं जिस नजर से देखना चाहते हैं। मेरी नजर में साड़ी ताकत का प्रतीक है।”

शो के अंदर भी उठा था मुद्दा

तान्या का यह बयान सबसे पहले घरवाले प्रनीत कौर के साथ बहस के दौरान सामने आया था। तान्या ने कई बार टिप्पणी की थी कि पारंपरिक कपड़ों में रहने वाली लड़कियां आधुनिक दुनिया में पीछे रह जाती हैं। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी और कई लोगों ने इसे महिलाओं का अपमान बताया था।

मीडिया राउंड में पत्रकारों ने ठीक यही मुद्दा उठाकर तान्या को आईना दिखाया और उनके पुराने बयानों की क्लिपिंग भी चलाई।