नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। उनका कहना है कि जुबिन की मौत किसी दुर्घटना का परिणाम नहीं थी, बल्कि यह पूरी तरह से योजनाबद्ध हत्या थी, जिसे सिंगापुर में अंजाम दिया गया।
असम के लोकप्रिय गायक 52 वर्षीय जुबिन गर्ग 20 सितंबर को सिंगापुर में होने वाले एक कार्यक्रम में परफ़ॉर्म करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन 19 सितंबर की रात इवेंट से एक दिन पहले, स्वीमिंग पूल में नहाते समय उनकी मौत हो गई।
असम CM ने क्या कहा?
जुबिन की मौत का मुद्दा पूरे देश में बड़ी बहस का विषय बना है। इस पर विपक्ष ने विधानसभा में प्रस्ताव रखा था। विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा - “यह कोई गैर-इरादतन हत्या नहीं थी और न ही कोई आपराधिक साजिश थी, बल्कि यह एक प्लेन मर्डर था।”
जुबिन की मौत पर सस्पेंस जारी
20 सितंबर को सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) आयोजित किया गया था, जिसमें प्रस्तुति देने के लिए जुबिन सिंगापुर पहुंचे थे। 19 सितंबर की रात उन्हें स्वीमिंग पूल में मृत पाया गया, जिससे पूरे देश में सनसनी फैल गई। अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है और समर्थक न्याय की मांग कर रहे हैं।
SIT कर रही जांच
जुबिन के मामले की जांच के लिए असम सरकार द्वारा SIT का गठन किया गया है। राज्यभर में 60 से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। साथ ही गुवाहाटी हाईकोर्ट ने भी एक सदस्यीय जांच आयोग नियुक्त किया है।
पुलिस ने NEIF के आयोजक श्यामकानु महंता, जुबिन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, कजन संदीपन गर्ग सहित कुल 7 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस को संदेह है कि जुबिन की हत्या में इनका हाथ हो सकता है। SIT पूरे मामले की जांच कर रही है।







