लोकल डेस्क, आर्या कुमारी |
सिवान। जिले के नवपदस्थापित जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने गुरुवार को समाहरणालय के कार्यालय प्रकोष्ठ में सिवान के 38वें डीएम के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के दौरान जिले की गौरवशाली परंपरा के अनुसार वरीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
पदभार संभालने के बाद डीएम मैत्रेय ने कहा कि जिले का सर्वांगीण विकास, विधि-व्यवस्था का संधारण और सरकार की सभी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में सुशासन को मजबूत बनाना और सरकारी सेवाओं को सरल व प्रभावी तरीके से जनता तक पहुंचाना उनका मुख्य लक्ष्य है।
पदभार ग्रहण के पश्चात समाहरणालय सभागार में हुए परिचय सत्र में नवागत डीएम ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों से बारी-बारी परिचय प्राप्त किया और कार्यों की प्राथमिकताओं पर चर्चा की।
मीडिया से बात करते हुए डीएम ने कहा कि आपदा प्रबंधन की तैयारी को विशेष महत्व, कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली को बढ़ावा, पंचायत सरकार भवनों को पूर्ण रूप से क्रियाशील बनाना तथा पंचायत स्तर पर संचालित RTPS केंद्रों को प्रभावी ढंग से संचालन करना उनके कार्यसूची में प्रमुख रूप से शामिल है।
उन्होंने यह भी कहा कि जल जमाव की समस्या का समाधान और जल संचयन को बढ़ावा देना भी प्रशासन की प्राथमिकताओं में होगा। नए जिलाधिकारी के आगमन से जिले में सुशासन और विकास कार्यों में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है।







