स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी |
सीतामढ़ी जिले में उस समय बड़ी घटना सामने आई जब एसएसबी कैंप के भीतर अचानक गोली चलने की तेज आवाज सुनाई दी। आवाज सुनते ही कैंप के अंदर मौजूद जवानों और अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ ही पलों में स्पष्ट हो गया कि भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एक जवान ने खुद पर ही अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली चला ली है। यह पूरी घटना सोनबरसा क्षेत्र में स्थित एसएसबी कैंप की बताई जा रही है, जहाँ यह दर्दनाक हादसा हुआ।
मृतक जवान की पहचान नयन बराल के रूप में की गई है। नयन पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के हाबड़ा इलाके के रहने वाले थे। उनके पिता का नाम नित्यानंद बराल बताया गया है, जबकि परिवार का मूल गांव गोहालबाटी है। जवान की पहचान सामने आने के बाद संबंधित अधिकारियों ने परिवार से संपर्क करने की प्रक्रिया भी शुरू की और सूचना उन्हें पहुंचा दी गई है।
घटना से जुड़ी प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नयन बराल सुबह लगभग 7 बजे के आसपास अपनी ड्यूटी पूरी कर लरकवा चेक पोस्ट से बैरक लौटे थे। ड्यूटी से लौटने के बाद कुछ देर तक वे सामान्य रूप से अपनी बैरक में ही मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उन्होंने अचानक सर्विस रिवॉल्वर उठाई और खुद पर गोली चला दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना इतनी अचानक हुई कि पास मौजूद सहकर्मी भी इसे रोक नहीं पाए।
अब तक की जांच में आत्महत्या के पीछे के कारणों का पूरा खुलासा नहीं हो पाया है। अधिकारी विभिन्न संभावित पहलुओं की गहराई से जांच कर रहे हैं कि आखिर जवान को ऐसा कदम उठाने पर क्या मजबूर किया। कैंप प्रशासन ने फौरन वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
इधर, सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक तौर पर यह बात सामने आ रही है कि नयन बराल कुछ समय से पारिवारिक विवाद और घरेलू तनाव की वजह से परेशान थे। ऐसा माना जा रहा है कि उसी मानसिक दबाव की स्थिति में उन्होंने यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और खौफनाक कदम उठाया। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही संभव होगी।







