लोकल डेस्क, मुस्कान कुमारी |
सीवान: बिहार के सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मुख्य मार्ग के किनारे स्थित जमुनागढ़ कोइरीगांव बाईपास रोड पर वीरेंद्र शर्मा के मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने मेन गेट का ताला काटकर घर में घुसकर करीब साढ़े चार लाख रुपये से अधिक की संपत्ति साफ कर दी। चोरी गए सामान में दो लाख रुपये नकद, ढाई लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, महंगे कपड़े और अन्य कीमती सामान शामिल हैं।
परिवार गया था श्राद्ध में, चोरों ने उठाया फायदा
घटना उस समय हुई जब वीरेंद्र शर्मा का पूरा परिवार हातिमपुर गांव में अपने दिवंगत भाई नंदलाल शर्मा के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गया हुआ था। घर पूरी तरह खाली होने के कारण चोरों को वारदात करने में कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने न सिर्फ मेन गेट का ताला काटा बल्कि अंदर जाकर आलमारी भी तोड़ डाली और आराम से सारा कीमती सामान समेटकर फरार हो गए।
बेटे ने आकर देखा ताला टूटा, घर में सब बिखरा
परिवार के सदस्यों को चोरी का पता तब चला जब वीरेंद्र शर्मा का पुत्र रविंद्र शर्मा दुकान का सामान लेने घर पहुंचा। उसने देखा कि मुख्य द्वार का ताला कटा हुआ है और अंदर कमरों में सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। आलमारी के ताले टूटे हुए थे और नकदी-गहनों का कोई नामोनिशान नहीं था। घबराए रविंद्र ने तुरंत इसकी सूचना परिजनों और बड़हरिया पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंची, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही
सूचना मिलते ही बड़हरिया थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे मकान की बारीकी से छानबीन की और आसपास लगे निजी व व्यावसायिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर ली। फिलहाल पुलिस इन फुटेज को खंगालने में जुटी है ताकि चोरों की शिनाख्त हो सके। पीड़ित रविंद्र शर्मा ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
चोरों ने दिन में ही दिया वारदात को अंजाम
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका मुख्य सड़क के किनारे होने के बावजूद चोरों के लिए सुरक्षित हो गया है। दिन के समय भी चोर बेखौफ होकर ऐसी वारदातें कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में बड़हरिया क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे लोगों में दहशत है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।







