लोकल डेस्क, नीतीश कुमार।
पूर्वी चंपारण के सुगौली विधानसभा क्षेत्र में मतदान समाप्त होने के बाद एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। मतदान के अगले दिन अमीर खान टोला स्थित मतदान केंद्र संख्या 219 के बाहर बीवी पैड से निकली पर्चियों से भरा एक लिफाफा लावारिस अवस्था में मिला।
ग्रामीणों को पर्चियां मिलने पर वहां भीड़ जुट गई और मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी की अफवाहें फैलने लगीं। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने इस पर सफाई देते हुए बताया कि जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बरामद लिफाफा वास्तविक मतदान से संबंधित नहीं है, बल्कि यह मॉक पोल की पर्चियां हैं, जिनका उपयोग मतदान शुरू होने से पहले परीक्षण के लिए किया जाता है। डीएम के अनुसार, पीठासीन अधिकारी से ईवीएम जमा कराते समय यह लिफाफा बैग से अनजाने में गिर गया था। इसे बरामद कर लिया गया है और निर्वाची पदाधिकारी को सुरक्षित सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना का मतदान प्रक्रिया या परिणामों पर कोई असर नहीं पड़ा है।
हालांकि, जिलाधिकारी ने इसे प्रशासनिक चूक मानते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सभी वोट पूरी तरह सुरक्षित हैं और मॉक पोल की पर्चियों का वास्तविक मतदान से कोई संबंध नहीं है। फिलहाल, प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है और क्षेत्र में शांति बनी हुई है। साथ ही, पूरे मामले की जांच रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।







