सुरेश रैना और शिखर धवन की 11 करोड़ की संपत्ति ईडी ने जब्त,"की 1xBet में शामिल होने का आरोप
नेशनल डेस्क – वेरॉनिका राय
मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई, ईडी को मिली विदेशी कंपनियों से किए गए कॉन्ट्रैक्ट की जानकारी; युवराज, उथप्पा, सोनू सूद समेत कई सेलिब्रिटीज से भी हो चुकी है पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन की कुल 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। एजेंसी का आरोप है कि दोनों खिलाड़ियों ने विदेशी कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर इस अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म को भारत में प्रमोट किया, जिससे उन्हें आर्थिक फायदा हुआ।
किसकी कितनी संपत्ति जब्त?
शिखर धवन- अचल संपत्ति (Property) जब्त राशि₹4.5 करोड़ |
सुरेश रैना | म्यूचुअल फंड निवेश (MF) जब्त राशि ₹6.64 करोड़ |
ईडी ने पीएमएलए (Prevention of Money Laundering Act) के तहत यह संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क की है, जो आगे की जांच के बाद स्थायी जब्ती में बदल सकती है।
ईडी की जांच में क्या सामने आया?
रैना और धवन ने 1xBet और उसके सहयोगी प्लेटफॉर्म्स के प्रचार के लिए जानबूझकर विदेशी कंपनियों से करार किए थे।
यह सट्टेबाजी वेबसाइट भारत में गैरकानूनी है, लेकिन इसे प्रमोट करने का काम सोशल मीडिया, विज्ञापनों और इवेंट्स के माध्यम से किया गया।
ईडी का दावा है कि खिलाड़ियों को इस प्रमोशन के बदले भुगतान विदेशी अकाउंट्स या कॉन्ट्रैक्ट के जरिए मिला।
और कौन-कौन आए जांच के दायरे में?
इस मामले में पूछताछ किए गए अन्य बड़े नाम:
* युवराज सिंह (पूर्व क्रिकेटर)
* रॉबिन उथप्पा (पूर्व क्रिकेटर)
* सोनू सूद (अभिनेता)
* उर्वशी रौतेला (अभिनेत्री)
* मिमी चक्रवर्ती (पूर्व सांसद व एक्ट्रेस)
* अंकुश हाजरा (बंगाली अभिनेता)
इन सभी ने 1xBet या इसके प्रमोशन से जुड़े किसी न किसी रूप में भुगतान या कॉन्ट्रैक्ट किया था।
1xBet क्या है?
1xBet एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है, जिसकी रजिस्ट्री कुराकाओ (विदेश) में है।
कंपनी दावा करती है कि उसे बेटिंग इंडस्ट्री में 18 साल का अनुभव है और वह ग्लोबल लेवल पर काम करती है।
भारत में ऑनलाइन सट्टा अवैध है, इसलिए इसे "ऑफशोर प्लेटफॉर्म" बनाकर प्रमोट किया गया।
अगला कदम क्या?
ईडी अब यह जांच कर रही है कि इस प्रमोशन से खिलाड़ियों को मिले पैसे भारतीय कानून के अनुसार गैरकानूनी कमाई की श्रेणी में आते हैं या नहीं।
अगर आरोप साबित होते हैं, तो संपत्ति की स्थायी जब्ती और संभवत: आगे की कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
रैना और धवन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
यह मामला सिर्फ सट्टेबाजी ऐप प्रमोशन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सवाल उठाता है कि सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट और विदेशी फंडिंग के बीच क्या कानूनन सीमाएं हैं। ईडी की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और बड़े नामों पर भी कार्रवाई हो सकती है।







