Ad Image
Ad Image
दिल्ली पुलिस ने साइबर अपराधियों के लिए चलाया साईं हॉक अभियान, 48 घंटे में 800 गिरफ्तार || झारखंड की मंत्री दीपिका पाण्डेय का EC पर हमला, SIR के कारण हारा महागठबंधन || पूर्वी चंपारण के रक्सौल में VIP पार्टी के अनुमंडल प्रमुख की गोली मार हत्या || राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन से शांति समझौते के प्रस्ताव को जल्दी स्वीकार करने का आग्रह किया || ईरान पर अमेरिका की सख्ती, आज नए प्रतिबंधों का किया ऐलान || BJP को 90 पर लीड, JDU को 80 पर लीड, महागठबंधन फेल || नीतीश कुमार CM हैं और आगे भी रहेंगे: जेडीयू की प्रतिक्रिया || NDA को शानदार बढ़त, 198 पर लीड जबकि महागठबंधन को 45 पर लीड || तुर्की : सैन्य विमान दुर्घटना में मृत सभी 20 सैनिकों के शव बरामद || RJD के एम एल सी सुनील सिंह का भड़काऊ बयान, DGP के आदेश पर FIR

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

हरियाणा: IPS पूरन ने खुद को मारी गोली

नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी |

ADGP वाई. पूरन कुमार, 2001 बैच के हरियाणा कैडर के IPS अधिकारी थे. वे इस समय पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (PTC) सुनारिया, रोहतक में IG पद पर तैनात थे. घटना के वक्त उनकी पत्नी अमनीत पी. कुमार, जो हरियाणा कैडर की सीनियर IAS अधिकारी हैं, घर पर मौजूद नहीं थीं. वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जापान के सरकारी दौरे पर गई हुई हैं.

चंडीगढ़ पुलिस महकमे में मंगलवार दोपहर हड़कंप मच गया जब वरिष्ठ IPS अधिकारी ADGP वाई. पूरन कुमार की मौत की खबर सामने आई. सेक्टर-11 स्थित सरकारी आवास से दोपहर करीब 1:30 बजे पुलिस को कॉल मिली कि अधिकारी ने खुद को गोली मार ली है. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जो दृश्य देखा, वह बेहद विचलित करने वाला था.

पूरन कुमार का शव उनके घर के बेसमेंट में मिला, पास ही सर्विस गन पड़ी थी. शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई गई है, हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि यह कदम मानसिक दबाव, निजी कारण या किसी और वजह से उठाया गया.

घर में अकेले थे ADGP पूरन कुमार

घटना के वक्त उनकी पत्नी अमनीत पी. कुमार जापान दौरे पर थीं. वे नागरिक उड्डयन एवं भविष्य विभाग की कमिश्नर-सचिव हैं और विदेशी सहयोग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही हैं. पूरन और अमनीत, दोनों ही 2001 बैच के अधिकारी हैं और प्रशासनिक सेवा में प्रतिष्ठित दंपति माने जाते हैं. ऐसे में पूरन कुमार की अचानक मौत ने पूरे प्रशासनिक तंत्र को झकझोर दिया है.

साउंडप्रूफ बेसमेंट में सर्विस गन से की खुदकुशी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूरन कुमार ने आत्महत्या से पहले अपने सभी सुरक्षाकर्मियों को बाहर जाने के निर्देश दिए थे. फिर वे घर के साउंडप्रूफ बेसमेंट में गए, कुर्सी पर बैठे और अपनी सर्विस गन से सिर में गोली मार ली. आवाज बाहर तक नहीं पहुंची. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और सीएफएसएल टीम मौके पर पहुंची. SSP कंवरदीप कौर ने कहा, “1:30 बजे सूचना मिली कि सेक्टर-11 में एक रिपोर्टेड सुसाइड हुआ है. मौके पर SHO और टीम पहुंची. मृतक की पहचान ADGP वाई. पूरन कुमार के रूप में हुई है. अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है.”

कौन थे वाई. पूरन कुमार?

2001 बैच के IPS पूरन कुमार हरियाणा पुलिस की कई अहम इकाइयों में सेवाएं दे चुके थे. वे अपने अनुशासन, ईमानदारी और पेशेवर रवैये के लिए जाने जाते थे. सहकर्मियों के मुताबिक, वे संवेदनशील और कम बोलने वाले अधिकारी थे, हालांकि पिछले कुछ महीनों से वे तनाव में दिखाई दे रहे थे.

फॉरेंसिक जांच और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं

पुलिस ने पूरे घर को सील कर दिया है. बेसमेंट और अन्य हिस्सों की फॉरेंसिक जांच जारी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना से पहले या बाद घर में कौन आया या गया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट से ही मौत के सटीक कारण का पता चलेगा.

पुलिस और प्रशासन में शोक की लहर

पूरन कुमार की मौत से हरियाणा पुलिस और प्रशासन में गहरा शोक है. वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे “अकल्पनीय क्षति” बताया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को जापान में ही इसकी सूचना दी गई. राज्य सरकार ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और लोगों से अफवाहें न फैलाने की अपील की है.