नेशनल डेस्क - प्रीति पायल
आज 21 दिसंबर 2025 को दोपहर हरियाणा में भूकंप के झटके आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) द्वारा जारी जानकारी में बताया गया: रिक्टर स्केल पर 3.3 की तीव्रता वाला यह भूकंप दोपहर 12:13 बजे (IST) आया। इसका केंद्र रोहतक, हरियाणा (28.78°N, 76.73°E के आसपास) रहा। भूकंप की गहराई मात्र 5 किलोमीटर थी, जो काफी उथली मानी जाती है, इसी कारण झटके अधिक महसूस किए गए।
रोहतक और इसके आसपास के क्षेत्रों में मुख्य प्रभाव देखा गया। कुछ सूचनाओं में दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में भी हल्के झटके महसूस होने का जिक्र किया गया है।
राहत की बात यह है कि इस भूकंप में किसी प्रकार के जनहानि या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। लोग कुछ समय के लिए भयभीत होकर अपने घरों से बाहर आए, परंतु कम तीव्रता के कारण कोई गंभीर क्षति नहीं हुई।
यह हल्की (mild/light) श्रेणी का भूकंप था, जो सामान्यतः बड़ी विपदा का कारण नहीं बनता। हरियाणा और दिल्ली-NCR का इलाका भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है क्योंकि यहां अनेक फॉल्ट लाइन्स मौजूद हैं। हालांकि, इस प्रकार के छोटे झटके यहां सामान्य घटना हैं।







