विदेश डेस्क, आर्या कुमारी |
हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार तड़के बड़ा हादसा हुआ। दुबई से उड़ान भरने वाला एक बोइंग 747 मालवाहक विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। इस घटना की पुष्टि हवाई अड्डा संचालक ने की है।
हादसे के बाद सामने आई तस्वीरों में एयरएक्ट लिवरी वाला बोइंग 747 विमान समुद्री दीवार के पास पानी में आधा डूबा नजर आ रहा है। तस्वीरों में विमान के आगे और पीछे के हिस्से अलग-अलग दिखाई दे रहे हैं और उस पर एक एस्केप स्लाइड भी लगी है।
चार क्रू मेंबर्स को रेस्क्यू किया गया
हांगकांग एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, विमान में सवार चारों क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने पुलिस के हवाले से बताया कि रनवे के पास खड़े एक वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई। आशंका है कि विमान उस वाहन से टकराया था। हालांकि, पुलिस की ओर से इस पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
हादसे के बाद नॉर्दर्न रनवे बंद किया गया
हांगकांग एयरपोर्ट प्राधिकरण ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद दुनिया के सबसे व्यस्त कार्गो हवाई अड्डों में से एक का नॉर्दर्न रनवे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, जबकि वेस्ट और सेंट्रल रनवे सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं। नागरिक उड्डयन विभाग ने अपने बयान में कहा कि विमान “लैंडिंग के बाद नॉर्दर्न रनवे से भटककर समुद्र में जा गिरा,” जिससे दो ग्राउंड स्टाफ भी समुद्र में गिर गए।
एमिरेट्स और एसीटी एयरलाइंस का बयान
एमिरेट्स ने अपने बयान में कहा कि फ्लाइट EK9788 को सोमवार को हांगकांग में उतरते समय नुकसान पहुंचा। यह बोइंग 747 कार्गो विमान था, जिसे ACT एयरलाइंस से लीज पर लिया गया था और वही इसका संचालन कर रही थी। क्रू सुरक्षित हैं और विमान में कोई माल लदा नहीं था। एसीटी एयरलाइंस एक तुर्की एयरलाइन है, जो अन्य एयरलाइनों को अतिरिक्त मालवाहक क्षमता प्रदान करती है।
उड़ान ट्रैकिंग सेवा फ्लाइटरडार24 के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान 32 साल पुराना था और कार्गो विमान के रूप में इस्तेमाल किए जाने से पहले एक यात्री विमान के तौर पर काम करता था।







