
लोकल डेस्क, नीतीश कुमार।
भागलपुर में मंदिर जा रही मां-बेटे की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटे को हल्की चोट आई। परिजनों के अनुसार, मृतका मुन्नी देवी ने बेटे की नौकरी के लिए मन्नत मांगी थी और मन्नत पूरी होने के बाद वह हर साल नवरात्र की अष्टमी को मंदिर जाती थीं। इस बार भी वह प्रसाद चढ़ाने के लिए बेटे के साथ दुर्गा मंदिर जा रही थीं।
रास्ते में ट्रक की टक्कर से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों सड़क पर गिर पड़े। तभी ट्रक का पहिया महिला के सिर पर चढ़ गया, जिससे उनका सिर बुरी तरह कुचल गया और मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पूजा का सामान बिखरा पड़ा था। मृतका की पहचान गुहारियान निवासी अनिल यादव की पत्नी मुन्नी देवी (45) के रूप में हुई है। हादसा लोदीपुर थाना क्षेत्र के माछीपुर के पास हुआ।
मृतका की सास ने बताया कि मुन्नी देवी के तीन बेटे हैं। बड़े बेटे पीयूष की आर्मी में नौकरी लगने के बाद वह प्रसाद चढ़ाने जा रही थीं। इसी दौरान ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी, जिससे हादसा हो गया। बेटे को मामूली चोटें आईं। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गोराडीह सड़क पर करीब दो घंटे तक जाम लगाया और मुआवजे की मांग की। पुलिस और स्थानीय समाजसेवियों के समझाने पर जाम हटाया गया। लॉ-एंड-ऑर्डर DSP नवनीत कुमार ने बताया कि ट्रक जब्त कर लिया गया है, लेकिन ड्राइवर फरार है। उसकी तलाश जारी है। मृतका के बेटे से पूछताछ की जाएगी और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।