लोकल डेस्क , मुस्कान कुमारी |
महाराजगंज | जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने सड़क सुरक्षा अभियान में अनोखी पहल की – बिना हेलमेट बाइक चालकों को चालान की जगह हेलमेट और गुलाब का फूल देकर जागरूक किया, जोर दिया कि दुर्घटना से परिवार के साथ पूरा समाज प्रभावित होता है।
सजा नहीं, प्रेम से जागरूकता की अनोखी मुहिम
जिला सड़क सुरक्षा समिति के तहत बुधवार को महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के बालबंगरा स्थित बलवंत होंडा एजेंसी परिसर में विशेष कार्यक्रम हुआ। जिलाधिकारी खुद सड़क पर उतरे और बिना हेलमेट बाइक चालकों को रोका। उन्हें हेलमेट भेंट किया और गुलाब का फूल देकर प्यार से समझाया कि सुरक्षा नियम जीवन बचाते हैं। मौके पर मोटर वाहन निरीक्षक अमन कुमार ने नियम तोड़ने वालों का चालान भी काटा, ताकि जागरूकता के साथ अनुशासन भी बना रहे।
समाज को भारी क्षति की चेतावनी
डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने चालकों से संवाद में कहा कि पूरे जनवरी माह को जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा माह के रूप में मना रहा है। दोपहिया वाहन पर चालक और सवार दोनों हेलमेट पहनें। हेलमेट से दुर्घटना में जान जाने का खतरा काफी कम हो जाता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सड़क दुर्घटना से केवल परिवार ही नहीं, पूरा समाज भारी नुकसान उठाता है। इसलिए बाइक पर हेलमेट और कार में सीट बेल्ट जरूर लगाएं। सभी सड़कों की गति सीमा तय है, उसका पालन करें। खुद सुरक्षित चलें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
अधिकारियों को दिलाई शपथ
कार्यक्रम से पहले डीएम महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी कर्मचारियों को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की शपथ दिलाई। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनीता सिन्हा, महाराजगंज सीओ जितेंद्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह, बलवंत कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।







