
फैशन-लाइफस्टाइल डेस्क, श्रेयांश पराशर l
बॉलीवुड अभिनेत्री ह्यूमा कुरैशी ने अपने नए प्रोजेक्ट बयान के साथ टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF)में शानदार एंट्री की। खास बात यह रही कि बयान इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल के “Discover” सेक्शन में भारत की एकमात्र प्रतिनिधि फिल्म है। यह फिल्म एक पुलिस प्रोसिजरल थ्रिलर है जिसमें ह्यूमा कुरैशी मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
ह्यूमा कुरैशी का TIFF रेड कार्पेट लुक भी चर्चा में रहा। उन्होंने मशहूर डिजाइनर Vivienne Westwood का आउटफिट और Radhika Agrawal Studio के ज्वेलरी कैरी किए। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर फैशन लवर्स और सिनेमा प्रेमियों दोनों को खूब पसंद आया।
फिल्म बयान की चर्चा इसलिए भी खास है क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सिनेमा की गंभीर और कंटेंट-ड्रिवन फिल्मों को आगे ला रही है। ऐसे समय में जब बॉलीवुड अक्सर मसाला फिल्मों के लिए पहचाना जाता है, ह्यूमा कुरैशी का यह प्रोजेक्ट भारत को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दिलाने की कोशिश करता है।
TIFF जैसे प्रतिष्ठित मंच पर जगह पाना किसी भी फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि है। बयान का चयन यह साबित करता है कि भारतीय सिनेमा की कहानियाँ और कलाकार दुनिया भर में सराहे जा रहे हैं।