
नेशनल डेस्क, श्रेयांश पराशर |
जम्मू-कश्मीर के पूर्व शासक महाराजा हरि सिंह पर की गई कथित टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर लोकप्रिय शिक्षाविद् खान सर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बयान के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया और खान सर से माफी की मांग की।
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि खान सर ने महाराजा हरि सिंह को लेकर "आपत्तिजनक" टिप्पणी की, जिससे डुग्गर समाज और डोगरा समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। प्रदर्शनकारियों ने खान सर के पुतले फूंके और सोशल मीडिया पर भी उनके खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।
राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने कहा, "खान सर को जम्मू-कश्मीर के इतिहास और महाराजा हरि सिंह की दूरदृष्टि की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने जो बातें कहीं, वे पूरी तरह से झूठी, भ्रामक और अपमानजनक हैं। यह डोगरा शासक का अपमान है जिसे सहन नहीं किया जाएगा।"
बजरंग दल ने प्रशासन से खान सर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर माफी नहीं मांगी गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
अब तक खान सर की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर मामला तेजी से तूल पकड़ रहा है और लोग इस विषय पर बंटे नजर आ रहे हैं—कुछ उनके समर्थन में हैं, तो कुछ आलोचना कर रहे हैं।
यह पहला मौका नहीं है जब खान सर किसी विवाद में फंसे हों। अपने अलग अंदाज़ में पढ़ाने और सामाजिक-राजनीतिक टिप्पणियों के कारण वे पहले भी चर्चाओं में रहे हैं। लेकिन महाराजा हरि सिंह जैसे ऐतिहासिक व्यक्तित्व पर टिप्पणी करना अब उनके लिए एक बड़ी चुनौती बनता दिख रहा है।