
नेशनल डेस्क, वेरोनिका राय |
तलाक के बाद टूट गया था दिल: युजवेंद्र चहल बोले - 'मैं सुसाइड करना चाहता था', बताया दर्दनाक दौर की सच्चाई...
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने पहली बार अपनी पर्सनल लाइफ और तलाक को लेकर खुलकर बात की है। एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे उनकी और पत्नी धनश्री वर्मा की शादी में दूरियां बढ़ीं, कैसे उन्होंने तलाक का फैसला लिया और इस दौरान वे मानसिक रूप से कितने टूट चुके थे। उन्होंने यह भी बताया कि इस मुश्किल समय में उन्हें आत्महत्या जैसे ख्याल आने लगे थे और क्रिकेट से ब्रेक लेना पड़ा था।
तलाक का फैसला अचानक नहीं था
चहल ने बताया कि यह फैसला अचानक नहीं लिया गया था। इस पर दोनों काफी समय से विचार कर रहे थे। दोनों ने जब तक अंतिम फैसला नहीं लिया, तब तक यह बात सार्वजनिक नहीं की, ताकि अधूरी और झूठी अफवाहें सोशल मीडिया पर न फैलें।
उन्होंने कहा, "शादी एक समझौता होती है। जब दो लोग एक साथ समय नहीं बिता पाते, तो दूरी बढ़ना तय है। हम दोनों ही अपने-अपने काम में इतने व्यस्त थे कि धीरे-धीरे एक-दूसरे से बात करना भी कम हो गया।"
“मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया”
जब सोशल मीडिया पर चहल को ‘चीटर’ कहा गया तो उन्होंने उसका जवाब भी मजबूती से दिया। उन्होंने कहा, "मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया। मुझसे ज्यादा वफादार इंसान आपको नहीं मिलेगा। सिर्फ किसी के साथ देख लिए जाने भर से अफवाहें उड़ाई जाती हैं। लोग सिर्फ व्यूज के लिए कुछ भी बोल देते हैं। मेरे घर में दो बहनें हैं, मैं महिलाओं की इज्जत करना जानता हूं।"
मेंटल हेल्थ पर पड़ा गहरा असर
तलाक की प्रक्रिया के दौरान चहल की मानसिक स्थिति काफी खराब हो गई थी। उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा आया जब वो दिन में सिर्फ दो घंटे ही सो पाते थे। उनके मन में आत्महत्या जैसे ख्याल आने लगे थे। उन्होंने यह सब अपने नजदीकी दोस्तों से शेयर किया। उस समय उन्होंने क्रिकेट से भी ब्रेक लिया, क्योंकि मैदान पर भी उनका ध्यान नहीं लगता था।
सोशल मीडिया पर क्यों दिखाया 'परफेक्ट मैरिज'?
जब उनसे पूछा गया कि क्या सोशल मीडिया पर ‘पिक्चर परफेक्ट मैरिज’ दिखाने की वजह यह थी कि शायद रिश्ता संभल जाए, तो चहल ने ईमानदारी से कहा, "हां, हम चाहते थे कि शायद सबकुछ ठीक हो जाए। इसीलिए हमनें पब्लिकली खुश रहने की कोशिश की। लेकिन अंदर से दोनों परेशान थे।"
‘Be Your Own Sugar Daddy’ टी-शर्ट का संदेश
तलाक की सुनवाई के दिन चहल ने जो टी-शर्ट पहनी थी, उस पर लिखा था; “Be Your Own Sugar Daddy”। यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। इस पर चहल ने कहा कि "दूसरी तरफ से कुछ ऐसा हुआ था, इसलिए मैंने यह मैसेज देना जरूरी समझा। ये मेरी भावनाओं की अभिव्यक्ति थी।"
युजवेंद्र चहल ने पहली बार अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर को दुनिया के सामने लाकर एक साहसी कदम उठाया है। उनकी यह आपबीती बताती है कि कैसे एक सेलिब्रिटी की चमकती दुनिया के पीछे भी गहरे जख्म हो सकते हैं। उन्होंने यह संदेश भी दिया कि मेंटल हेल्थ को गंभीरता से लेना चाहिए और वक्त रहते मदद मांगना कोई कमजोरी नहीं, बल्कि साहस है।