
स्टेट डेस्क, एन.के. सिंह |
मोतिहारी पुलिस को सनसनीखेज सफलता, दिल्ली से चार, अपहृत नाबालिग लड़कियां बरामद, मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार, सीडीआर और मोबाइल लोकेशन की मदद से पुलिस ने दिल्ली तक पहुंचकर बच्चियों को ढूंढा।
पूर्वी चंपारण: जिला पुलिस ने एक बड़े और बेहद संवेदनशील मामले में सनसनीखेज सफलता हासिल की है। आदापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई चार नाबालिग लड़कियों को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया गया है, और इस मामले के मुख्य आरोपी धनेश कुमार को भी दिल्ली से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। रक्सौल डीएसपी मनीष आनंद ने बताया कि आदापुर थाना कांड संख्या 193/25 से जुड़ा यह मामला मोतिहारी पुलिस की तकनीकी दक्षता और त्वरित कार्रवाई का बेहतरीन उदाहरण बनकर सामने आया है।
हाई-प्रोफाइल रेस्क्यू ऑपरेशन, दिल्ली तक पहुंची मोतिहारी पुलिस की टीम
यह मामला तब सामने आया जब आदापुर थाना क्षेत्र से चार नाबालिग लड़कियां, शिल्पी कुमारी, अनु कुमारी, मुस्कान कुमारी और चांदनी कुमारी अचानक अपने घर से लापता हो गईं। इन बच्चियों के अचानक गायब होने से परिजनों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तत्काल आदापुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर रक्सौल डीएसपी मनीष कुमार आनंद के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक नूतन कुमारी के नेतृत्व में एक जांबाज टीम का गठन किया गया, जिसमें महिला सिपाही निशा कुमारी, सिपाही रविंद्र पासवान और चौकीदार कृष्ण कुमार शामिल थे।
टीम ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया और जांच के लिए आधुनिक तकनीकों का सहारा लिया। कॉल डिटेल रिकॉर्ड और मोबाइल लोकेशन जैसे तकनीकी साक्ष्यों पर भरोसा करते हुए पुलिस ने गहन छानबीन की। जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि लापता बच्चियां राजधानी दिल्ली में हैं। सूचना मिलते ही मोतिहारी पुलिस की टीम बिना समय गंवाए दिल्ली के लिए रवाना हो गई। दिल्ली पहुंचने पर, मोतिहारी पुलिस ने दिल्ली पुलिस के पार्लियामेंट थाना से संपर्क साधा और उनके सहयोग से एक संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन की योजना बनाई।
मुख्य आरोपी धनेश कुमार शिकंजे में, खुलासे की उम्मीद
दिल्ली में चलाए गए इस हाई-प्रोफाइल और बेहद जटिल रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। सटीक तकनीकी जानकारी और दिल्ली पुलिस के सहयोग से, पुलिस टीम ने चारों नाबालिग लड़कियों को सकुशल ढूंढ निकाला। यह पुलिस के लिए एक बड़ी राहत थी, लेकिन सफलता यहीं नहीं रुकी। इस पूरे अपहरण और लापता होने के कांड के प्राथमिक अभियुक्त धनेश कुमार, जो चैनपुर, थाना आदापुर का निवासी है, को भी लड़कियों के साथ दिल्ली से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
धनेश कुमार की गिरफ्तारी से इस सनसनीखेज मामले की कई परतें खुलने की उम्मीद है। डीएसपी रक्सौल ने बताया कि पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस घटना के पीछे के वास्तविक मकसद और इसमें शामिल अन्य व्यक्तियों का भी खुलासा हो सके।
मोतिहारी पुलिस की मुस्तैदी और तकनीकी दक्षता का कमाल
यह पूरी कार्रवाई मोतिहारी पुलिस की असाधारण कार्यकुशलता और तकनीकी दक्षता को दर्शाती है। इतनी दूर से लापता नाबालिगों को ढूंढ निकालना और मुख्य आरोपी को धर दबोचना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी, जिसे उन्होंने बेहद सफलतापूर्वक पूरा किया। बच्चियों की सकुशल बरामदगी से उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है और उन्होंने मोतिहारी पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और गिरफ्तार धनेश कुमार से पूछताछ की जा रही है।