
नेशनल डेस्क, श्रेयांश पराशर |
पटना से दिल्ली जा रहा इंडिगो विमान पक्षी से टकराया, तकनीकी खराबी के चलते वापस लौटा, सभी 175 यात्री सुरक्षित
पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान को उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद इंजन में तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा। विमान को सुरक्षित रूप से पटना एयरपोर्ट पर उतार लिया गया और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
बुधवार सुबह पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट (संख्या: 6E-5009) में उस समय हड़कंप मच गया जब उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद विमान एक पक्षी से टकरा गया। यह विमान 175 यात्रियों को लेकर सुबह 8:42 बजे पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था।
पक्षी से टकराने के तुरंत बाद पायलट को इंजन में कंपन महसूस हुआ। एप्रोच कंट्रोल यूनिट को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद पायलट ने पटना लौटने की अनुमति मांगी। फ्लाइट को सुबह 9:03 बजे पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि रनवे की जांच के दौरान वहां एक मृत पक्षी पाया गया। इसके आधार पर पक्षी से टकराने की पुष्टि की गई। विमान में तकनीकी खराबी की सूचना मिलते ही सुरक्षा प्रक्रिया के तहत सभी यात्रियों को उतारा गया। विमान में सवार क्रू सदस्य और सभी 175 यात्री सुरक्षित हैं।
पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा है कि इस उड़ान का निरीक्षण किया जाएगा और यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
इस घटना ने एक बार फिर विमानन सुरक्षा में बर्ड हिट जैसी घटनाओं की गंभीरता को उजागर किया है, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे।