
लोकल डेस्क, नीतीश कुमार |
स्कूल से लौटते समय सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, बेटा घायल; फरार ऑटो चालक की तलाश जारी
पूर्वी चंपारण के शिकारगंज बाजार के पास शनिवार शाम एक सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब शिक्षिका स्कूल से लौट रही थीं। पीछे से तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें स्थानीय लोगों ने ढाका रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घायल बेटे कृष्ण मुरारी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतक की पहचान कपूर पकड़ी गांव निवासी मोहन बैठा की पत्नी रिंकू कुमारी (36) के रूप में हुई है, जो मध्य विद्यालय मसाहा में सहायक शिक्षिका थीं। वह परिवार की एकमात्र कमाई करने वाली थीं। उनके चार बच्चे हैं तीन बेटे और एक बेटी। उनके पति घर पर रहते हैं।
घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। शिकारगंज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार चालक की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों के अनुसार रिंकू कुमारी रोज पति या बेटे के साथ स्कूल जाया करती थीं।