
नेशनल डेस्क, वेरोनिका राय |
वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, फेसबुक पोस्ट पर बवाल, कार्रवाई की उठी मांग
वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी देने वाला एक फेसबुक पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब मध्यप्रदेश के सतना जिले के एक युवक ने फेसबुक पर संत प्रेमानंद महाराज को गला काटने की धमकी दे डाली। इस टिप्पणी ने रीवा और सतना समेत पूरे विंध्य क्षेत्र में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है।
धमकी देने वाला युवक सतना जिले का निवासी बताया जा रहा है, जिसका नाम शत्रुघ्न सिंह है। युवक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जवाब में बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए लिखा कि, "अगर वह मेरे घर के बारे में कुछ बोलता, तो चाहे वह प्रेमानंद हो या कोई और, मैं उसका गला काट देता।" यह कमेंट संत प्रेमानंद द्वारा युवाओं को नैतिक और मर्यादित जीवन जीने की सलाह देते हुए दिए गए एक वीडियो के संदर्भ में लिखा गया था।
संत प्रेमानंद महाराज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर पहले से ही वायरल हो चुका था, जिसमें वे समाज में फैल रही अश्लीलता और अनुशासनहीनता को लेकर युवाओं को जागरूक करने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने सादा जीवन, संयम और संस्कारों को अपनाने की प्रेरणा दी थी। लेकिन कुछ लोगों को उनकी ये बातें आपत्तिजनक लगीं और इसी क्रम में शत्रुघ्न सिंह ने आपत्तिजनक टिप्पणी की।
युवक की इस धमकी भरी टिप्पणी के सामने आते ही रीवा, सतना, चित्रकूट, मैहर, अमरपाटन और अन्य आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं और सामाजिक संगठनों में भारी रोष देखने को मिला। अनेक धार्मिक संगठनों ने इस बयान को संत समाज का अपमान बताते हुए शत्रुघ्न सिंह पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
सामाजिक संगठनों ने पुलिस प्रशासन से की शिकायत की मांग
इस मामले में अभी तक पुलिस को औपचारिक रूप से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। सतना एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि, "मामले की जानकारी मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई है, लेकिन अब तक किसी ने इस पर लिखित शिकायत नहीं दी है। जैसे ही शिकायत मिलती है, हम कार्रवाई करेंगे।"
वहीं, श्रद्धालुओं ने इस मामले में साइबर सेल से भी हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की खुली धमकियों को नजरअंदाज करना समाज में अराजकता को बढ़ावा देगा। साथ ही उन्होंने मांग की है कि आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट, धार्मिक भावना भड़काने, और धमकी देने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।
इस घटना से संत समाज और उनके अनुयायियों में गहरा आक्रोश है। वे इसे केवल संत प्रेमानंद महाराज नहीं बल्कि पूरे संत समाज और भारतीय संस्कृति पर हमला मान रहे हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले पर क्या कार्रवाई करता है।