
नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार |
◆ बेतिया में 1 साल के बच्चे ने कोबरा को काटा, कोबरा की हुई मौत
◆ सांप को काटने के कुछ घंटे बाद बच्चा भी बेहोश हो गया
◆ डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के शरीर में जहर का कोई भी लक्षण नहीं है और वह खतरे से बाहर है
पश्चिम चंपारण के बेतिया से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक साल के बच्चे ने खेल-खेल में जहरीले कोबरा को दांत से काट लिया। यह घटना मझौलिया प्रखंड के मोहझी बनकटवा गांव की है। मासूम गोविंदा कुमार आंगन में खेल रहा था, तभी गेहुंअन प्रजाति का सांप आ गया। किसी को भनक तक नहीं लगी और बच्चे ने उसे पकड़कर काट लिया, जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद गोविंदा बेहोश हो गया, जिसे पहले स्थानीय पीएचसी और फिर गंभीर स्थिति में बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि बच्चे की हालत अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।
बच्चे की दादी ने बताया कि गोविंदा की मां उस वक्त घर पर नहीं थी और बच्चा अकेले खेल रहा था। लोग इस घटना से बेहद हैरान हैं कि इतना छोटा बच्चा कोबरा को दांत से कैसे काट सकता है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे के काटने से सांप के सिर और मुंह में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, गोविंदा को हल्का विष लगा, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई। गांव में अब लोग बच्चे की बहादुरी की चर्चा कर रहे हैं।