मोतिहारी हत्या कांड: प्रेम प्रसंग में वार्ड सदस्य के बेटे की हत्या, प्रेमिका समेत 3 गिरफ्तार

लोकल डेस्क, नीतीश कुमार |
मोतिहारी में वार्ड सदस्य के बेटे उदय की हत्या प्रेम संबंधों के चलते हुई। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर मामले का पर्दाफाश करते हुए उदय की प्रेमिका ललिता देवी और उसके दो दोस्तों कमलेश और छोटन को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, उदय घटना की रात अपने दो दोस्तों के साथ घर से निकला था। जांच में सामने आया कि उदय और कमलेश दोनों का ललिता देवी से प्रेम संबंध था। उसी रात दोनों ललिता के घर पहुंचे, जहां तीनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद के बाद ललिता, कमलेश और छोटन ने मिलकर पहले उदय के गुप्तांग पर हथौड़े से हमला किया और फिर हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसका शव बगीचे में पेड़ से लटका दिया, जो घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर था। सुबह जब ग्रामीणों ने शव देखा, तो परिजनों को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शरीर पर मिले घावों के आधार पर हत्या की आशंका जताई। एसपी स्वर्ण प्रभात ने विशेष टीम गठित कर जांच शुरू करवाई।
पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने ललिता के घर की तलाशी ली, जहां से उदय की चप्पल और शर्ट बरामद हुई। इसके बाद तीनों को हिरासत में ले लिया गया। उदय गांव में रहकर मौसमी फल बेचने का काम करता था। आम का सीजन खत्म होने पर वह कटहल बेचता था। ग्रामीणों के अनुसार, उसका स्वभाव मिलनसार था।