मोतीहारी से PM की सौगात: 4 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन, जानिए रूट और टाइमिंग

स्टेट डेस्क, श्रेयांश पराशर |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतीहारी से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देश को देंगे। इस मौके पर वह मोतीहारी में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इन ट्रेनों के संचालन से पूर्वी भारत को राजधानी और उत्तर भारत से बेहतर रेल संपर्क मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 18 जुलाई को बिहार के मोतीहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए 7000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इसी अवसर पर चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत भी की जाएगी। ये ट्रेनें बिहार और उत्तर प्रदेश को दिल्ली तथा लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ेंगी।
रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, चार ट्रेनों में पहली ट्रेन राजेंद्र नगर (पटना)-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस (03261) होगी, जो सुबह 11:45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 4:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन पटना, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय, सुभेदारगंज, गोविंदपुरी और गाजियाबाद में रुकेगी।
दूसरी ट्रेन भागलपुर-गोमती नगर (लखनऊ) अमृत भारत एक्सप्रेस (13435/13436) सप्ताह में एक दिन चलेगी। यह ट्रेन भागलपुर से सुबह 11:45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:30 बजे गोमती नगर पहुंचेगी। इसके प्रमुख स्टॉप सुलतानगंज, जमालपुर, किउल, गया, वाराणसी, अयोध्या कैंट आदि हैं।
तीसरी ट्रेन दरभंगा-गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस दरभंगा से सुबह 11:45 बजे चलेगी और अगली सुबह 4:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्याधाम होते हुए जाएगी।
चौथी ट्रेन बापूधाम मोतीहारी से आनंद विहार (दिल्ली) के बीच चलाई जाएगी, जिसकी विस्तृत जानकारी उद्घाटन के समय साझा की जाएगी।
इन ट्रेनों की शुरुआत से बिहार और यूपी के यात्रियों को तेज, सुविधाजनक और आधुनिक रेल सेवाओं का लाभ मिलेगा, जो अमृत भारत योजना के तहत रेलवे की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।