
स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार ।
ADG कुंदन कृष्णन ने किसानों पर दिए बयान पर मांगी माफी, चिराग पासवान ने जताई थी आपत्ति
बिहार के एडीजी कुंदन कृष्णन ने शनिवार को अपने विवादित बयान पर माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि यदि उनके बयान से किसानों की भावनाएं आहत हुई हैं तो उन्हें इसका अफसोस है। उनका उद्देश्य किसानों के खिलाफ कुछ कहने का नहीं था। उन्होंने बताया कि बिहार की बड़ी आबादी गांवों में रहती है और उनके पूर्वज भी किसान रहे हैं। वह स्वयं भी खेती से जुड़े हुए हैं और किसानों का सम्मान करते हैं।
एडीजी ने 16 जुलाई को कहा था कि अप्रैल, मई और जून के महीनों में राज्य में हत्याओं की संख्या बढ़ जाती है। यह पिछले कई वर्षों से देखा गया है। बारिश शुरू होने तक यह सिलसिला जारी रहता है। इस समय खेती का काम नहीं होता, किसानों के पास काम की कमी रहती है और इसी वजह से वारदातें बढ़ जाती हैं। जबकि बारिश के बाद किसान अपने काम में लग जाते हैं, जिससे घटनाओं में गिरावट आती है।
उनके बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि ऐसे बयानों से एडीजी अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते।