
नेशनल डेस्क,नीतीश कुमार |
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख, राज्यसभा सांसद और एनडीए के सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी एक फोन कॉल के माध्यम से दी गई, जिसमें खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताने वाले ने एक घंटे के भीतर कई बार कॉल और मैसेज किए। इसके बाद कुशवाहा ने इस पूरी घटना की जानकारी पटना के एसएसपी को दी है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और कॉल करने वाले नंबर की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर ली जाएगी।
धमकी में कहा गया, 10 दिन में मार देंगे;
उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि गुरुवार रात उन्हें बार-बार फोन करके जान से मारने की धमकी दी गई। एक मैसेज में साफ तौर पर लिखा था “10 दिन में तुम्हें मार देंगे।” कॉल करने वाला खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा था और यह भी कह रहा था कि अपराध पर आप कुछ नहीं बोलते, पुलिस की ज्यादती पर कुछ नहीं कहते, आरजेडी के खिलाफ चुप रहते हो। कुशवाहा ने इस बारे में पूरी जानकारी एसएसपी कार्तिकेय शर्मा को दे दी है, और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
पप्पू यादव को भी पहले मिल चुकी है ऐसी धमकी;
यह धमकी उस समय मिली है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को सीवान में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं, जिसमें उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें धमकी भरे फोन कॉल्स आए। इससे पहले भी पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। हालांकि जांच में वह कॉल किसी स्थानीय व्यक्ति द्वारा किया गया निकला था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस को मौजूदा मामले में भी किसी स्थानीय व्यक्ति की संलिप्तता की आशंका है।