
स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे पटना-नई दिल्ली समेत चार नई अमृत भारत ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे और राज्य को 7217 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। पीएम मोदी बीते डेढ़ महीने में लगातार बिहार आ रहे हैं और यह उनकी तीसरी जनसभा होगी। इससे पहले वे 20 जून को सीवान और 30 मई को बिक्रमगंज (रोहतास) में जनसभा कर चुके हैं।
पीएम मोदी का सुबह करीब 11 बजे मोतिहारी पहुंचने का कार्यक्रम है। शहर के गांधी मैदान में कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभा स्थल पर भारी संख्या में लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। उत्तर बिहार के कई जिलों से लोगों के रैली में पहुंचने की संभावना है। सुरक्षा के लिए 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
प्रधानमंत्री मोदी कई रेल, सड़क और अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके तहत चार नई अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत होगी। इनमें राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) और मालदा टाउन से भागलपुर होकर लखनऊ (गोमती नगर) तक की ट्रेनें शामिल हैं।
सड़क और रेल परियोजनाओं में प्रधानमंत्री एनएच-319 के परारिया से मोहनियां तक 820 करोड़ रुपये की लागत से बनी चार लेन सड़क का उद्घाटन करेंगे। साथ ही एनएच-319 पर आरा बायपास की आधारशिला रखेंगे, जो आरा-मोहनियां एनएच-319 और पटना-बक्सर एनएच-922 को जोड़ेगा। इसके अलावा दरभंगा में नए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) और पटना में एसटीपीआई की अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सुविधा का उद्घाटन करेंगे। दरभंगा-नरकटियागंज रेललाइन दोहरीकरण की 4080 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना की भी आधारशिला रखी जाएगी।
प्रधानमंत्री अपनी सभा में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बिहार के करीब 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये जारी करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 12 हजार लाभार्थियों को गृह प्रवेश के लिए चाबी सौंपी जाएगी और 40 हजार लाभार्थियों को 160 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जाएगी।