Ad Image
ट्रंप ने भारत पर 25% आयात शुल्क लगाने के आदेश पर किया हस्ताक्षर || बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण पर राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित || उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को, 7 अगस्त को जारी होगी अधिसूचना || PM मोदी ने शहीद क्रांतिकारी उधम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की || शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम करती है: मंत्री रत्नेश सदा || आज राष्ट्रपति का झारखंड दौरा, देवघर एम्स के दीक्षांत समारोह में हुई शामिल || बिहार में खर्च 70 हजार करोड़ का हिसाब नहीं, पवन खेड़ा ने कहा महाघोटाला || पाक पर सैन्य कार्रवाई रोकने में ट्रंप की भूमिका पर गोलमोल जवाब दे रही सरकार: राहुल गांधी || पाक पर सैन्य कार्रवाई रोकने में अमेरिकी राष्ट्रपति की भूमिका नहीं : विदेशमंत्री जयशंकर || अमेरिका फिलिस्तीनियों के लिए गाजा में फूड सेंटर खोलेगा: राष्ट्रपति ट्रंप

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

PM Modi West Bengal: तेल-गैस, ऊर्जा, रेल और सड़क क्षेत्र में 5000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास

स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार |

PM Modi West Bengal Visit: तेल-गैस, ऊर्जा, रेल और सड़क क्षेत्र में 5000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को पहले बिहार और फिर पश्चिम बंगाल दौरे पर रहेंगे, जहां वे दुर्गापुर में 5000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये परियोजनाएं राज्य के तेल और गैस, बिजली, सड़क और रेलवे अवसंरचना को मजबूती देंगी। प्रधानमंत्री दुर्गापुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

तेल और गैस क्षेत्र में बड़ा निवेश;
प्रधानमंत्री मोदी बांकुरा और पुरुलिया ज़िलों में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की शहरी गैस वितरण (CGD) परियोजना का शिलान्यास करेंगे। लगभग 1,950 करोड़ रुपये की लागत वाली यह परियोजना घरों को पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) और वाहनों के लिए सीएनजी (CNG) की सुविधा प्रदान करेगी। इसके साथ ही यह परियोजना स्थानीय उद्योगों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी गैस आपूर्ति से जोड़ेगी, जिससे न केवल स्वच्छ ऊर्जा का प्रसार होगा बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

प्रधानमंत्री दुर्गापुर से कोलकाता तक 132 किलोमीटर लंबे प्राकृतिक गैस पाइपलाइन खंड को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह पाइपलाइन 'प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना' (PMUG) के अंतर्गत जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा पाइपलाइन का हिस्सा है। 1,190 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह परियोजना पूर्व बर्धमान, हुगली और नादिया जिलों से होकर गुज़रेगी और लाखों घरों को स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करेगी। निर्माण कार्य के दौरान इस परियोजना ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी उपलब्ध कराया।

ऊर्जा क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण की बड़ी पहल;
प्रधानमंत्री दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन और दामोदर घाटी निगम के रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन में फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (FGD) प्रणाली का उद्घाटन करेंगे। लगभग 1,457 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना से बिजली उत्पादन के दौरान वायु प्रदूषण में कमी आएगी और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी।

रेलवे और सड़क कनेक्टिविटी को मिलेगी रफ्तार;
प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में रेलवे अवसंरचना को भी मजबूती देंगे। वे पुरुलिया-कोटशिला रेलवे लाइन के 36 किलोमीटर के दोहरीकरण कार्य को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 390 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली यह परियोजना जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद जैसे औद्योगिक क्षेत्रों को रांची और कोलकाता से बेहतर तरीके से जोड़ेगी। इसके परिणामस्वरूप मालगाड़ियों की आवाजाही तेज होगी और उद्योगों के लिए लॉजिस्टिक्स की गुणवत्ता बेहतर होगी।

प्रधानमंत्री सड़क क्षेत्र में दो बड़े प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे। पश्चिम बर्धमान ज़िले में तोपसी और पंडाबेश्वर में 380 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने दो रोड ओवर ब्रिज (ROB) का उद्घाटन किया जाएगा। ये पुल रेलवे क्रॉसिंग की जगह बनाए गए हैं, जिनसे यातायात सुगम होगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा पश्चिम बंगाल में बुनियादी ढांचे के विकास के नए अध्याय की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।