PM Modi का बिहार और पश्चिम बंगाल दौरा, 17,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास

नेशनल डेस्क, श्रेयांश पराशर |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण करेंगे। इन परियोजनाओं में सड़क, रेलवे, गैस, ऊर्जा, आईटी, ग्रामीण विकास और संचार जैसे क्षेत्रों की योजनाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे की शुरुआत बिहार के मोतिहारी से करेंगे, जहां वे 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर रेल लाइनों के दोहरीकरण कार्य, 580 करोड़ रुपये की लागत से, भी इसी का हिस्सा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 319 के आरा बाईपास पर 4-लेन सड़क निर्माण और आरा-मोहानिया सड़क के उद्घाटन से बिहार के आवागमन में सुधार होगा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान करेंगे और 12,000 लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के घरों की चाबियाँ सौंपेंगे।
पटना से दिल्ली, दरभंगा से लखनऊ और मालदा से लखनऊ के बीच चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी।
इसके बाद प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल जाएंगे, जहां दुर्गापुर में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। इसमें भारत पेट्रोलियम की सीएनजी परियोजनाएं, दुर्गापुर-हल्दिया गैस पाइपलाइन (132 किमी), और दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन की प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली शामिल है।
फुरसतगंज-कोटशिला रेल लाइन के दोहरीकरण (36 किमी) पर 390 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिससे झारखंड, रांची, जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद और कोलकाता के बीच संपर्क बेहतर होगा। प्रधानमंत्री अपने भाषणों में जनता को संबोधित भी करेंगे।