PM मोदी के मोतिहारी दौरे से विपक्ष परेशान: नित्यानंद राय बोले, विधानसभा चुनाव में विपक्ष का सफाया तय

स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 जुलाई को प्रस्तावित मोतिहारी दौरे की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मोदी जी के बिहार आगमन से विपक्ष, विशेषकर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी में घबराहट साफ तौर पर देखी जा रही है।”
नित्यानंद राय ने कहा, “विपक्ष पूरी तरह डरा और घबराया हुआ है। प्रधानमंत्री के प्रत्येक दौरे से बिहार को नई सौगातें मिलती हैं। डबल इंजन की सरकार लगातार विकास को गति दे रही है, जिसे देखकर विपक्ष की रातों की नींद उड़ गई है।”
‘विधानसभा चुनाव में विपक्ष का सफाया तय’
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आगे कहा, “विधानसभा चुनाव में विपक्ष का सफाया निश्चित है, इसी वजह से वे हताशा में तरह-तरह के बयान दे रहे हैं।” यह बात उन्होंने मोतिहारी में प्रमोद शंकर सिंह के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इससे पहले प्रमोद शंकर सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने केंद्रीय मंत्री का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।
मोदी का दौरा बताया ऐतिहासिक;
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा चंपारण सहित पूरे बिहार के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे 18 जुलाई को गांधी मैदान में होने वाली रैली में भारी संख्या में उपस्थित होकर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री का स्वागत करें।