
एंटरटेनमेंट डेस्क, वेरोनिका राय |
रश्मिका मंदाना बनीं योद्धा: अंधेरे जंगल में भाले के साथ शेयर किया दमदार पोस्टर, 27 जून को होगा टाइटल का खुलासा
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज़ में शुमार रश्मिका मंदाना एक बार फिर से चर्चा में हैं। 'पुष्पा' फेम रश्मिका ने अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें उनका एक अलग ही अवतार नजर आ रहा है। इस बार वह किसी रोमांटिक किरदार में नहीं, बल्कि एक योद्धा के रूप में दर्शकों के सामने आने वाली हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
दमदार है रश्मिका का योद्धा लुक
रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी नई फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में उन्हें एक अंधेरे जंगल में भाला लिए हुए एक वॉरियर के रूप में दिखाया गया है। पोस्टर में उनका चेहरा पूरी तरह साफ नहीं है, लेकिन उनके रौद्र और जुझारू अवतार को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक एक्शन पैक्ड फिल्म होने वाली है। उनके चारों ओर तबाही का माहौल है, धुंआ और राख के बीच कुछ लोग उन पर हमला करते दिख रहे हैं, लेकिन रश्मिका डटकर उनका सामना कर रही हैं। उनके हाथ में एक लंबा भाला है, जिससे यह स्पष्ट है कि उनका किरदार युद्ध जैसी परिस्थितियों से गुजरने वाला है।
फिल्म के टाइटल को लेकर बड़ा एलान
इस पोस्टर के साथ रश्मिका ने एक खास एलान भी किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म का टाइटल 27 जून, शुक्रवार को सुबह 10:08 बजे रिवील किया जाएगा। इस जानकारी के साथ उन्होंने फैंस को एक चैलेंज भी दिया। कैप्शन में उन्होंने लिखा, "कोई है जो बता सकता है मेरी इस फिल्म का टाइटल क्या होगा? मुझे नहीं लगता कोई बता पाएगा, लेकिन अगर किसी ने सही बता दिया, तो मैं जरूर मिलूंगी।" यह बयान दर्शकों की जिज्ञासा को और बढ़ा रहा है।
वर्कफ्रंट पर रश्मिका की व्यस्तता
रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस समय सुपरस्टार धनुष के साथ फिल्म 'कुबेर' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह एक अहम किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा रश्मिका की अपकमिंग हिंदी फिल्म 'थामा' भी चर्चाओं में है, जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आएंगे।
वहीं साउथ इंडस्ट्री की बात करें तो रश्मिका फिल्म 'गर्लफ्रेंड' में भी नजर आएंगी, जिसमें वह विजय देवरकोंडा के अपोजिट कास्ट की गई हैं। यह जोड़ी पहले भी कई बार स्क्रीन शेयर कर चुकी है और फैंस एक बार फिर से इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं।
रश्मिका के इस नए लुक और रहस्यमयी पोस्टर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। फैंस यह जानने को बेताब हैं कि उनकी यह अगली फिल्म किस कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी और इसका नाम क्या होगा। फिल्म की झलक से लग रहा है कि यह एक पीरियड ड्रामा या एक्शन थ्रिलर हो सकती है।
अब सभी की निगाहें 27 जून की सुबह 10:08 बजे पर टिकी हैं, जब फिल्म का टाइटल सामने आएगा।