
नेशनल डेस्क, श्रेयांश पाराशर |
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल एक बार फिर विवादों में हैं। जयपुर की एक युवती ने यश दयाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए यौन शोषण और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। इससे पहले भी यश पर इसी तरह का मामला गाजियाबाद में दर्ज हुआ था।
भारतीय क्रिकेटर और RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल पर एक बार फिर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है। जयपुर की एक युवती ने यश दयाल पर रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। युवती ने आरोप लगाया कि यश ने उसे क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर दो साल तक इमोशनल ब्लैकमेल किया और शारीरिक शोषण करता रहा।
पीड़िता के अनुसार, यश ने पहले उससे दोस्ती की और फिर करियर में मदद करने का वादा कर उसके साथ नजदीकियां बढ़ाईं। जब युवती ने शादी या रिश्ते की बात की तो यश मुकर गया। इसके बाद युवती ने जयपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर IPC की संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब यश दयाल पर ऐसे आरोप लगे हों। इससे पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक लड़की ने भी यश पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था। हालांकि, उस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से उन्हें राहत मिली थी।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यश दयाल की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। मामला क्रिकेट और खेल जगत में चर्चा का विषय बन चुका है।