ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को मिली आधिकारिक एंट्री, लॉस एंजेलिस में गूंजेगी ‘क्रिकेट की गूंज’

विदेश डेस्क, ऋषि राज |
विश्व भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक पल सामने आया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने घोषणा की है कि ओलंपिक 2028, जो कि लॉस एंजेलिस, अमेरिका में आयोजित होने जा रहा है, उसमें क्रिकेट को आधिकारिक रूप से शामिल कर लिया गया है।
दशकों पुरानी मांग हुई पूरी
क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल करने की मांग कई वर्षों से की जा रही थी। 1900 में क्रिकेट को एक बार ओलंपिक में शामिल किया गया था, लेकिन उसके बाद इसे कभी जगह नहीं मिली। अब 128 वर्षों बाद क्रिकेट दोबारा ओलंपिक मंच पर लौटेगा।
टी20 फॉर्मेट में होगा मुकाबला
IOC की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि T20 फॉर्मेट को ओलंपिक के लिए चुना गया है क्योंकि यह सबसे तेज़, रोमांचक और दर्शकों को आकर्षित करने वाला प्रारूप है। पुरुष और महिला दोनों वर्गों के मुकाबले खेले जाएंगे।
शामिल होंगी ये टीमें
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ओलंपिक 2028 में कुल 8 से 10 अंतरराष्ट्रीय टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूज़ीलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और अमेरिका जैसी टीमें शामिल हो सकती हैं। अमेरिका पहले से ही मेजबान होने के नाते टूर्नामेंट का हिस्सा होगा।
बीसीसीआई और आईसीसी ने जताई खुशी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) दोनों ने इस फैसले का स्वागत किया है। बीसीसीआई अध्यक्ष ने इसे "क्रिकेट के वैश्विक विस्तार के लिए ऐतिहासिक क्षण" बताया। ICC प्रमुख ग्रेग बार्कले ने कहा कि "यह कदम क्रिकेट को विश्व मंच पर नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।"
अमेरिका में क्रिकेट को मिलेगा नया प्लेटफॉर्म
अमेरिका में क्रिकेट अभी उभरता हुआ खेल है, लेकिन ओलंपिक में इसे शामिल किए जाने से वहां भी क्रिकेट की लोकप्रियता में जबरदस्त इज़ाफा होगा। लॉस एंजेलिस में खास तौर पर क्रिकेट स्टेडियम तैयार किए जा रहे हैं।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह खबर किसी जश्न से कम नहीं। ओलंपिक जैसे वैश्विक मंच पर क्रिकेट की वापसी ना सिर्फ इस खेल की वैश्विक स्वीकार्यता को दर्शाता है, बल्कि यह भविष्य में और अधिक देशों में क्रिकेट के प्रसार को भी गति देगा।