Ad Image
ट्रंप ने भारत पर 25% आयात शुल्क लगाने के आदेश पर किया हस्ताक्षर || बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण पर राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित || उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को, 7 अगस्त को जारी होगी अधिसूचना || PM मोदी ने शहीद क्रांतिकारी उधम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की || शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम करती है: मंत्री रत्नेश सदा || आज राष्ट्रपति का झारखंड दौरा, देवघर एम्स के दीक्षांत समारोह में हुई शामिल || बिहार में खर्च 70 हजार करोड़ का हिसाब नहीं, पवन खेड़ा ने कहा महाघोटाला || पाक पर सैन्य कार्रवाई रोकने में ट्रंप की भूमिका पर गोलमोल जवाब दे रही सरकार: राहुल गांधी || पाक पर सैन्य कार्रवाई रोकने में अमेरिकी राष्ट्रपति की भूमिका नहीं : विदेशमंत्री जयशंकर || अमेरिका फिलिस्तीनियों के लिए गाजा में फूड सेंटर खोलेगा: राष्ट्रपति ट्रंप

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

कटिहार DM-SPऑफिस के पास एक ही स्कूल से 1 महीने में 35 पंखे चोरी

कटिहार, नीतीश कुमार |

कटिहार डीएम-एसपी ऑफिस के पास एक ही स्कूल से 1 महीने में 35 पंखे चोरी, छह बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

कटिहार जिले के मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी में बीते एक महीने में कुल 35 पंखे चोरी हो गए हैं। यह विद्यालय जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित है, फिर भी सुरक्षा व्यवस्था नाकाम साबित हुई है। प्रधानाध्यापक सुबोध प्रसाद ने बताया कि इस चोरी को लेकर उन्होंने सहायक थाना में अब तक छह बार लिखित शिकायत दी है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

विद्यालय चारदीवारी से घिरा हुआ है और आसपास घनी आबादी भी है, इसके बावजूद चोर दीवार फांदकर रात के समय कक्षाओं के ताले तोड़कर पंखे चुरा रहे हैं। प्रत्येक कक्षा में चार-चार पंखे लगे थे, जिनमें से अधिकांश अब चोरी हो चुके हैं। गर्मी की छुट्टियों के बाद छात्रों को बिना पंखे के पढ़ाई करनी पड़ेगी, जिससे पढ़ाई में बाधा आने की आशंका है।

चोरी की घटनाओं का क्रम कुछ इस प्रकार है:

  • 29 अप्रैल: छह पंखे चोरी हुए, शिकायत 30 अप्रैल को दर्ज।
  • 6 मई: दो पंखे चोरी, शिकायत 7 मई को।
  • 12 मई: छह पंखे चोरी, 13 मई को रिपोर्ट।
  • 18 मई: सात पंखे चोरी, शिकायत 19 मई को।
  • 22 मई: दो पंखे चोरी, शिकायत 23 मई को।
  • 25 मई: चार पंखे चोरी, 26 मई को शिकायत।

इस प्रकार 30 अप्रैल से 26 मई के बीच लगातार चोरी की घटनाएं हुईं और हर घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गई, फिर भी पुलिस अब तक चोरों को पकड़ नहीं सकी है। 

सुबोध प्रसाद, प्राचार्य मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी ने बताया कि,
"30 अप्रैल से 26 मई तक नियमित रूप से मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी में चोरों का आतंक है। इस दौरान विभिन्न वर्ग कक्ष से 35 पंखे की चोरी की गई है। छह बार चोरी की गई है और छह बार थाने में शिकायत दर्ज कराया गया हैं।"
कटिहार के पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि विद्यालय में हुई चोरी की घटनाएं उनके संज्ञान में हैं और उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी को मामले की जांच और समाधान के निर्देश दिए हैं।