
नेशनल डेस्क, श्रेयांश पराशर |
चंडीगढ़ की पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री किरण खेर पर सरकारी मकान की लाइसेंस फीस को लेकर बड़ी बकाया राशि निकलकर सामने आई है। प्रशासन ने उन्हें इस संबंध में नोटिस जारी कर जल्द भुगतान की चेतावनी दी है।
चंडीगढ़ प्रशासन के अनुसार, पूर्व सांसद किरण खेर पर सेक्टर 7 स्थित सरकारी मकान (टी-6/23) के लिए करीब 12.76 लाख रुपये की लाइसेंस फीस बकाया है। यह बकाया जुलाई 2023 से अप्रैल 2025 के बीच कई महीनों की लंबित फीस के रूप में है।
प्रशासन के असिस्टेंट कंट्रोलर (एफ एंड ए) रेंट्स कार्यालय ने उन्हें 24 जून 2025 को आधिकारिक नोटिस जारी किया है। नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि यदि तय समयसीमा में बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो इस पर 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज भी वसूला जाएगा।
यह मामला उस समय सामने आया है जब सरकारी आवासों के किराये को लेकर पारदर्शिता और जवाबदेही की मांगें तेज हो रही हैं। हालांकि, अभी तक किरण खेर की ओर से इस नोटिस या बकाया को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
इस बीच, सोशल मीडिया पर #KirronKher और #Chandigarh ट्रेंड कर रहे हैं, और लोग इस मुद्दे पर प्रशासन से सख्ती की मांग कर रहे हैं। यह मामला न केवल एक चर्चित चेहरा होने के कारण चर्चा में है, बल्कि इससे सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का मुद्दा भी जुड़ा हुआ माना जा रहा है।