
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर |
बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में शुमार कोंकणा सेन शर्मा ने हाल ही में कैजुअल सेक्सिज्म को लेकर एक साहसिक बयान दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। अपनी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ की सफलता के बीच, उन्होंने इंडस्ट्री के एक गहरे मुद्दे पर खुलकर बात की है।
कोंकणा सेन शर्मा, जो अपनी दमदार अदायगी के लिए जानी जाती हैं, ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ से दर्शकों का दिल जीत लिया है। अनुराग बसु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कोंकणा के अलावा आदित्य रॉय कपूर, अली फज़ल, फातिमा सना शेख और नीना गुप्ता जैसे कलाकार भी शामिल हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
इसी बीच एक इंटरव्यू में कोंकणा ने फिल्म इंडस्ट्री में फैले कैजुअल सेक्सिज्म को लेकर आवाज़ उठाई। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आपको हर बार खुलकर बोलना चाहिए, चाहे वह बोरिंग या ‘सिर्फ एक मज़ाक’ ही क्यों न लगे। मैं हमेशा ऐसा करती हूं, क्योंकि ये बातें नॉर्मल नहीं हैं।"
कोंकणा ने यह भी बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई शब्द और व्यवहार हैं जिन्हें मज़ाक समझकर नजरअंदाज कर दिया जाता है, लेकिन असल में वे गहरे भेदभाव को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा, "हमें समझना होगा कि ये गलत हैं और इन्हें बदलने की ज़रूरत है।"
उनका यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों के बीच नई बहस को जन्म दे रहा है। कोंकणा की इस ईमानदार स्वीकारोक्ति को इंडस्ट्री में साहसिक कदम माना जा रहा है, जिससे कई और कलाकारों को भी बोलने की प्रेरणा मिल सकती है।