
स्टेट डेस्क,श्रेयांश पराशर |
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला है। एक वायरल तस्वीर को लेकर उन्होंने पीके को "राजनीतिक धंधेबाज" करार देते हुए सोशल मीडिया पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। यह बयान ऐसे समय आया है जब बिहार की राजनीति में हलचल तेज है।
प्रशांत किशोर को लेकर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि “चोर कितना भी शातिर क्यों न हो, उसकी चोरी पकड़ी ही जाती है।” उन्होंने पीके को राजनीतिक धंधेबाज बताते हुए आरोप लगाया कि एक वायरल फोटो को जानबूझकर प्रचारित कर अपनी राजनीतिक पहुंच का प्रचार करने की कोशिश की गई।
यह तस्वीर 2 फरवरी 2025 को दिल्ली में भाजपा सांसद उदय सिंह की बेटी की शादी की है, जहां जायसवाल और प्रशांत किशोर दोनों उपस्थित थे। जायसवाल ने कहा कि वे महज 2 मिनट वहां रुके और शुभकामनाएं देकर निकल गए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह फोटो जानबूझकर पीके ने वायरल करवाई ताकि उन्हें नजदीकी दिखाया जा सके।
जायसवाल ने दावा किया कि तस्वीर में शराब के दो गिलास भी दिखाई दे रहे हैं, जिससे यह साबित होता है कि पीके और उदय सिंह शराब का सेवन कर रहे थे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “दिन में जनकल्याण की बातें और रात में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ शराब पीकर बिहार की तरक्की पर भाषण देना, यही पीके की राजनीति है।”
उन्होंने यह भी कहा कि देश में बहुत नेता हैं जो राजनीति में व्यवसाय करते हैं, लेकिन प्रशांत किशोर पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने व्यवसाय को ही राजनीति बना लिया है।
यह बयान आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की दृष्टि से सियासी माहौल को और गर्म कर सकता है।