
नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार।
जून 2025 में जीएसटी कलेक्शन 1.84 लाख करोड़ के पार, सालाना 6.2% की बढ़ोतरी | जानें पूरी रिपोर्ट
देश की अर्थव्यवस्था के लिए अहम माने जाने वाले वस्तु एवं सेवा कर (GST) से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जून 2025 में सकल जीएसटी संग्रह 6.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.84 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। यह पिछले वर्ष जून के मुकाबले लगभग 10,000 करोड़ रुपये अधिक है। पिछले साल जून में यह संग्रह 1,73,813 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।
हालांकि यह वृद्धि वार्षिक आधार पर संतोषजनक मानी जा रही है, लेकिन लगातार दो महीनों से 2 लाख करोड़ रुपये के पार रहा जीएसटी संग्रह जून में इस स्तर से नीचे आ गया है।
मई 2025 में सरकार ने 2.01 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह किया था, जबकि अप्रैल 2025 में यह आंकड़ा रिकॉर्ड स्तर पर 2.37 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था, जो अब तक का सबसे ऊंचा मासिक संग्रह माना गया।
वित्त मंत्रालय के अनुसार, संग्रह में आई यह मौसमी गिरावट सामान्य है और आर्थिक गतिविधियों में उतार-चढ़ाव के अनुसार संग्रह में बदलाव होता रहता है।
विशेषज्ञों का मानना है कि भले ही जून में संग्रह थोड़ा कम हुआ हो, लेकिन लगातार तीन महीने से जीएसटी राजस्व का मजबूत रहना देश की आर्थिक स्थिरता और औपचारिक व्यापार क्षेत्र की मजबूती को दर्शाता है।
सरकार द्वारा टैक्स चोरी रोकने, ई-इनवॉयसिंग को बढ़ावा देने और कम्प्लायंस को मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों का भी संग्रह बढ़ने में अहम योगदान रहा है।