तेजप्रताप बोले- तेजस्वी को राजनीति में मैंने लाया; अगर वो महुआ से लड़ेंगे, तो मैं राघोपुर से लड़ूंगा

स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार |
लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव अब घर की लड़ाई को राजनीति तक ले आए हैं। तेजप्रताप ने दावा किया कि तेजस्वी को राजनीति में लाने वाले वही हैं। इसके जवाब में तेजस्वी ने उन्हें ऑलराउंडर बताते हुए कहा वो रील बनाते हैं, पायलट हैं, संत भी हैं, बांसुरी बजाते हैं, विधायक हैं और परिवार के लिए प्रोटेक्टिव भी हैं।
तेजस्वी यादव ने पहली बार तेजप्रताप के बारे में खुलकर बात की है, खासकर तब जब तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया गया है।
तेजप्रताप ने कहा कि अगर तेजस्वी महुआ सीट से चुनाव लड़ते हैं, तो वे राघोपुर से मैदान में उतरेंगे। उन्होंने बताया कि जब वे राजनीति में आए थे, तब तेजस्वी IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहे थे। अपनी पहली राजनीतिक सभा उन्होंने अरवल में की थी।
पार्टी से निकाले जाने पर तेजप्रताप ने कहा: 'राजनीति में ऐसा होता है। कोई और होता तो जान दे देता, लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं।'
महुआ सीट को लेकर तेजप्रताप ने दावा किया कि अगर RJD ने यहां से उम्मीदवार उतारा तो जनता उसे हराकर भेजेगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज, सड़क और अस्पताल जैसे विकास कार्य उन्हीं की वजह से हुए हैं।
तेजस्वी यादव ने तेजप्रताप की नई पार्टी को लेकर कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि नई पार्टियां बनती रहती हैं। शराबबंदी नीति को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर समाज के अलग-अलग वर्गों से चर्चा की जाएगी और फीडबैक के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।
तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार का एक इंजन भ्रष्टाचार और दूसरा अपराध में लगा है। उन्होंने बताया कि CAG ने 71,000 करोड़ रुपये के खर्च का कोई हिसाब नहीं पाया है और प्रदेश में कानून-व्यवस्था की हालत बदतर है।
तेजप्रताप यादव ने घोषणा की है कि वे महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि 'टीम तेज प्रताप' युवाओं को समर्थन देगी। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार चाचा मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।
महुआ सीट से वर्तमान में RJD के मुकेश कुमार विधायक हैं, जिन्होंने 2020 में जेडीयू की आश्मा परवीन को हराया था। तेजप्रताप फिलहाल हसनपुर से विधायक हैं।