
लोकल डेस्क, नीतीश कुमार |
नवोदय विद्यालय में BJP नेता के बेटे की संदिग्ध मौत: रूममेट पर रैगिंग और टॉर्चर का आरोप, परिजनों ने उठाए कई सवाल
दरभंगा जिले के पचाढ़ी स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में 13 वर्षीय छात्र का शव हॉस्टल में पंखे से लटका मिला। मृतक की पहचान केवटी मुख्यालय पंचायत की मुखिया रूबी कुमारी और भाजपा के महामंत्री संतोष कुमार साहू के बेटे जतिन गौतम के रूप में हुई है। छात्र के परिवारवालों ने रैगिंग और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। घटना के विरोध में परिजनों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया।
परिवार का आरोप है कि हॉस्टल के हाउस मास्टर समेत क्लासमेट और रूममेट ने जतिन को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। पांच दिन पहले ही माता-पिता ने उसे स्कूल में दाखिल कराया था। घर स्कूल से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर है।
पिता संतोष कुमार का बयान;
"क्लास मास्टर, प्रिंसिपल और बच्चे सभी इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं। मेरा बेटा पढ़ाई में तेज था, इसलिए दूसरे बच्चे उसे टॉर्चर करते थे। वो सीनियर बच्चों के साथ फुटबॉल खेलता था और अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें रास नहीं आता था। यहां के स्टाफ और बच्चे सब गायब हैं। कोई सामने नहीं आया। अगर प्रिंसिपल निर्दोष हैं, तो सामने क्यों नहीं आए? मुझे शक है कि इस हत्या में उनकी भी भूमिका है।"
मां रूबी कुमारी का बयान;
"मेरा बेटा कहता था कि उसे पंखे के पास नहीं रहने दिया जाता। उसे मारने की साजिश थी। कल आफताब आलम ने फोन कर कहा कि बेटा बात करेगा। बेटे ने बताया कि उसे चोट लगी है और दवा से ठीक नहीं हो रहा। कल भी बेटे से बात हुई थी, उसने कहा कि क्लास के लड़के टॉर्चर कर रहे हैं। आज मेरी बेटी को बहाने से सम्मान देने की बात कहकर स्कूल से भेज दिया गया। ये पूरी साजिश है।"
CBI जांच की मांग उठी;
स्थानीय विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने मौके पर पहुंचकर घटना की गंभीरता को देखते हुए CBI जांच की मांग की। उन्होंने कहा, "संतोष कुमार का बेटा यहां पढ़ता था। बच्चा हॉस्टल में दूसरे बच्चे के बेड के पास मृत मिला, यह संदिग्ध परिस्थिति है। नवोदय एक प्रतिष्ठित संस्थान है, लेकिन यहां की व्यवस्थाएं सही नहीं पाई गईं। प्रिंसिपल ने पहले रैगिंग की शिकायतों पर कार्रवाई क्यों नहीं की? मैं खुद CBI जांच के लिए पत्र लिखूंगा।"
फिलहाल मौके पर रैयाम थाना, केवटी थाना की पुलिस के साथ-साथ सिटी SP अशोक कुमार चौधरी, SDM विकास कुमार, SDPO सदर-2 शुभेन्द्र कुमार सुमन और कमतौल इंस्पेक्टर मौजूद हैं।