
स्टेट डेस्क, वेरोनिका राय |
पटना AIIMS में MLA चेतन आनंद से मारपीट, आधे घंटे तक बंधक बनाए जाने का आरोप; पुलिस कर रही जांच....
पटना के एम्स अस्पताल में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। शिवहर से जेडीयू विधायक और पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद के साथ अस्पताल में मारपीट की गई और उन्हें कथित तौर पर करीब आधे घंटे तक एक कमरे में बंद कर बंधक बनाकर रखा गया। इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना रात करीब 12 बजे की है जब चेतन आनंद अपने कुछ समर्थकों के साथ पटना AIIMS पहुंचे थे। वे एक मरीज से मुलाकात के लिए आए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों और जूनियर डॉक्टरों से उनकी बहस हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बहस तेज होती गई और मामला धक्का-मुक्की और फिर मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि अस्पताल के कुछ कर्मियों ने चेतन आनंद और उनके समर्थकों के साथ हाथापाई की और उन्हें जबरन एक कमरे में बंद कर दिया।
घटना के बाद विधायक चेतन आनंद के समर्थकों ने हंगामा किया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद फुलवारीशरीफ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। चेतन आनंद की ओर से पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में अस्पताल के गार्ड और डॉक्टरों पर मारपीट, बदसलूकी और बंधक बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है। अस्पताल प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, हालांकि सूत्रों के अनुसार, एम्स प्रबंधन भी अपने स्तर पर जांच कर रहा है।
इस घटना का राजनीतिक संदर्भ भी अहम है। गौरतलब है कि चेतन आनंद पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में थे, लेकिन पिछले साल नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले उन्होंने पार्टी छोड़कर एनडीए का दामन थाम लिया था। उनके साथ तीन और विधायकों ने भी RJD को अलविदा कहा था। इसके बाद RJD लगातार इनकी सदस्यता रद्द करने की मांग कर रहा है।
फिलहाल, चेतन आनंद के साथ हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।