
स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार |
पटना में दिनदहाड़े वकील की हत्या: घर से 40 कदम दूर बदमाशों ने मारी तीन गोली, बेटी ने जताया जमीन विवाद का शक...
पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में रविवार को वकील जितेंद्र कुमार महतो की बीच सड़क पर तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उनके घर से करीब 40 कदम की दूरी पर हुई। वे रोज की तरह दोपहर में चाय पीने निकले थे और लौटते समय अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया।
मौके से तीन खोखे बरामद हुए हैं। गोली लगने के बाद परिजन उन्हें तुरंत PMCH लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जितेंद्र कुमार पटना सिविल कोर्ट में वकालत करते थे। उनका घर पास के मोहम्मदपुर इलाके में है।
जमीन विवाद की आशंका;
परिवार का कहना है कि जितेंद्र महतो ने दो साल से कोर्ट जाना बंद कर दिया था। उनकी कई संपत्तियां थीं और उन्होंने कुछ दुकानें किराए पर भी दे रखी थीं। वह पांच बच्चों के पिता थे। दो बेटे और तीन बेटियां।
मृतक की पत्नी ने बताया, "वो हमेशा सबकी मदद करते थे, कभी किसी से दुश्मनी नहीं की। रविवार को खाने के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने कहा कि रोड से आ रहे हैं और बिना खाए निकल गए थे।"
उनकी बेटी नेहा ने बताया, "एक हफ्ते पहले मस्जिद के पास जमीन पर घर बनाने को लेकर चाचा लोगों से झगड़ा हुआ था। उस जमीन को लेकर विवाद पहले से चलता आ रहा था।"
वहीं, छोटे भाई की पत्नी ने कहा, "मेरा घर बन रहा था और छज्जा निकालने को लेकर झगड़ा बढ़ गया था। यह घटना एक हफ्ते पहले की है, लेकिन किसने गोली मारी और क्यों मारी, यह कहना मुश्किल है।"
बड़ी बेटी अंजली ने कहा, "किसी ने घर आकर बताया कि पापा को गोली मार दी गई है। वो रोज की तरह चाय पीने निकले थे। न तो किसी से कोई विवाद था और न ही कोई धमकी मिली थी। हमें नहीं पता किसने और क्यों उन्हें मारा।"
पुलिस की जांच जारी;
पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है।