
नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार |
नई दिल्ली: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में स्कूल भवन गिरने से सात बच्चों की मौत के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया है।
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम, अनुसूचित जनजाति विभाग के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, राजस्थान एससी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल सांखला और एसटी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा बुधवार को झालावाड़ पहुंचेंगे। ये नेता पीड़ित परिवारों से मिलेंगे और पूरी जानकारी एकत्र कर अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेंगे।
गौरतलब है कि इस दर्दनाक हादसे के बाद शिक्षा विभाग ने जांच के आधार पर कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।