
नेशनल डेस्क, श्रेयांश पराशर |
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि पुलवामा हमले, ऑपरेशन सिंधूर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे जैसे गंभीर मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में जवाब देना चाहिए। उन्होंने इन मुद्दों को देश की सुरक्षा, विदेश नीति और लोकतंत्र की पारदर्शिता से जुड़ा हुआ बताया है।
21 जुलाई को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पुलवामा आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंधूर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादास्पद दावे को लेकर केंद्र सरकार से जवाब मांगा। खड़गे ने कहा कि उन्होंने इन सभी विषयों पर सदन में नियमों के तहत नोटिस दिया है और उम्मीद की है कि प्रधानमंत्री मोदी खुद इन सवालों का संसद में उत्तर देंगे।
उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को हुए पुलवामा हमले के बाद अब तक न तो हमलावर पकड़े गए हैं और न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई है। इस हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी चूक की बात मानी है। खड़गे ने जोर देकर कहा कि सरकार को बिना किसी शर्त के सेना को सहयोग देने के लिए कांग्रेस हमेशा तैयार रही है, लेकिन पारदर्शिता और जवाबदेही भी उतनी ही जरूरी है।
खड़गे ने ऑपरेशन सिंधूर को लेकर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS), सेना प्रमुख और वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों द्वारा किए गए खुलासों का हवाला देते हुए पूछा कि आखिर सरकार इस मुद्दे पर चुप क्यों है। उन्होंने कहा कि सरकार को इन सभी सवालों पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए।
इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए उस बयान पर भी खड़गे ने आपत्ति जताई, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने भारत की सैन्य कार्रवाई को 24 बार रोका था। खड़गे ने इसे देश की संप्रभुता और प्रतिष्ठा के खिलाफ बताया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इस पर भी संसद में अपना पक्ष रखना चाहिए।
कांग्रेस का कहना है कि सुरक्षा से जुड़े इन गंभीर मुद्दों पर दो दिन की विशेष बहस होनी चाहिए और प्रधानमंत्री को सीधे तौर पर जवाब देना चाहिए।