
लोकल डेस्क, एन.के. सिंह |
चंपारण में पुलिस का ताबड़तोड़ अभियान: 791 गिरफ्तार, करोड़ों की बरामदगी ।
पूर्वी चंपारण: पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देशों पर जिलेभर में चलाए जा रहे शराब, मादक पदार्थ और अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान को एक बड़ी कामयाबी मिली है। इस अभियान के तहत पिपराकोठी थाना पुलिस ने एक सनसनीखेज कार्रवाई को अंजाम दिया है।
मिली गुप्त सूचना के आधार पर, पिपराकोठी थाना पुलिस ने साईं होटल के पास छापेमारी कर एक अंडों से भरी ट्रक को जब्त किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस ट्रक में अंडों के कैरेट के बीच उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में शराब छुपाकर लाई जा रही थी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक की तलाशी ली, जिसमें 3132 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। इस मामले में ट्रक चालक विनय यादव (पिता: जवाहिर सिंह यादव, ग्राम-बारा, थाना-गहमर, जिला-गाजीपुर, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तारकर लिया गया है।
पिपराकोठी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि यह शराब की खेप बेहद चालाकी से अंडों के भारी कैरेट के बीच छिपाकर लाई जा रही थी। पुलिस को जैसे ही इसकी गुप्त सूचना मिली, त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया गया।
पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब की यह खेप कहां और किसके द्वारा मंगाई जा रही थी। थानाध्यक्ष ने आश्वस्त किया है कि इस शराब कारोबार में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की एक बड़ी जीत मानी जा रही है।
चंपारण में पुलिस का ताबड़तोड़ अभियान: 791 गिरफ्तार, करोड़ों की बरामदगी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर चंपारण परिक्षेत्र (बेतिया, मोतिहारी, बगहा) में चलाए गए विशेष अभियान में कुल 791 गिरफ्तारियां हुई हैं। इनमें 403 कांडों के अभियुक्त और 338 वारंटी शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए 305 अभियुक्तों और 341 वारंटियों को जेल भेजा गया है।
प्रमुख गिरफ्तारियां और बरामदगी
- मोतिहारी के सदर अनुमंडल में सर्वाधिक 93, सिकरहना में 81 और अरेराज में 67 गिरफ्तारियां हुईं।
- थानावार मुफ्फसिल में 72, अरेराज में 60 और छौड़ादानो में 56 गिरफ्तारियां हुईं।
- अरेराज थाने में सबसे ज्यादा (31) गिरफ्तारियां हुईं।
बरामद सामान
- पुलिस ने इस अभियान में 1731.115 लीटर शराब, 2 आर्म्स, 1 दोनाली बंदूक, 13 जिंदा कारतूस, 10 चोरी की गाड़ियां और 5,35,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।