
लोकल डेस्क, एन.के. सिंह |
पूर्वी चंपारण में दर्दनाक हादसा , भारत माला सड़क पर बाइक की टक्कर से महिला की मौत, पति कि स्थिति गंभीर
पूर्वी चंपारण: जिले के भारतमाला रोड स्थित शिकारगंज थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति कि स्थिति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दर्दनाक घटना रविवार दोपहर भारत माला सड़क पर शिकारगंज पेट्रोल पंप के पास हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान नीरा देवी (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो चिरैया थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव निवासी लक्ष्मी नारायण पंडित की पत्नी थीं। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी पकड़ीदयाल में एक डॉक्टर के पास इलाज के लिए जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
इस दुखद टक्कर में नीरा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके पति लक्ष्मी नारायण पंडित बुरी तरह घायल हो गए, जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
हादसे के बाद आसपास के लोगों की मदद से घायल पति अपनी पत्नी के शव को लेकर घर पहुंचे और फिर चिरैया थाना ले गए। चिरैया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।
नीरा देवी अपने पीछे तीन अबोध पुत्रियां - सोनी कुमारी, वंदना कुमारी, अंजली कुमारी - और दो पुत्र - अजीत कुमार, अंकित कुमार - छोड़ गई हैं। परिवार में मातम पसरा हुआ है और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। सबसे छोटा पुत्र अंकित कुमार अभी इतना छोटा है कि उसे अपनी मां के निधन और घर में लगी भीड़ का मतलब भी नहीं समझ आ रहा।
इस घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है और मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
शिकारगंज थाना अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि परिजनों से आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।